Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिज्जा-बर्गर, समोसे और छोले भटूरे... पसंदीदा खाने को पचाने के लिए कितनी Walk है जरूरी? पढ़ें जवाब

    क्या आपने कभी सोचा है कि एक पिज्जा बर्गर या छोले भटूरे की प्लेट को पचाने के लिए आपको कितनी देर Walk करनी चाहिए? हम सभी को कभी-कभी अपनी पसंदीदा चीजें खाने का मन करता है लेकिन इन्हें खाने के बाद थोड़ा-सा गिल्ट भी महसूस होता है। आइए जानें ऐसी चीजें खाने के बाद शरीर को कितनी देर की वॉक चाहिए होती है।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 12 Aug 2025 09:25 AM (IST)
    Hero Image
    आपके फेवरेट फूड को पचाने के लिए कितनी वॉक जरूरी है? एक्सपर्ट ने दिया जवाब (Image Source: Jagran)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पिज्जा-बर्गर, समोसे-छोले भटूरे का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है, लेकिन इन सब का एक सच यह भी है कि ये चीजें हमें बहुत सारी कैलोरी दे जाती हैं, जिसका हमें पता भी नहीं चलता। अक्सर, हम सोचते हैं कि 'बस थोड़ा-सा' खाने से क्या होगा, लेकिन यही थोड़ी-थोड़ी मात्रा हमारी सेहत पर भारी पड़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो क्या इसका मतलब यह है कि हमें अपने पसंदीदा स्नैक्स को हमेशा के लिए छोड़ देना चाहिए? जवाब है- बिलकुल नहीं! असल में हेल्दी रहने के लिए आपको अपने फेवरेट स्नैक्स छोड़ने की जरूरत नहीं है, बस इन्हें थोड़ा स्मार्ट तरीके से खाना सीखना होगा। इसके अलावा, इस आर्टिकल में आप न्यूट्रिशनिस्ट लीमा महाजन की मदद से जानेंगे कि ऐसे स्नैक्स को खाने के बाद बॉडी को कितनी देर की वॉक चाहिए होती है? (How Much Walking To Burn Calories)।

    View this post on Instagram

    A post shared by Leema Mahajan | Nutritionist & Weight loss specialist (@leemamahajan)

    पसंदीदा खाने के बाद कितनी वॉक है जरूरी?

    खाने की चीज कैलोरी की मात्रा जरूरी वॉक (लगभग)
    2 समोसे 434 Kcal 1 घंटा 37 मिनट
    1 प्लेट छोले भटूरे 885 Kcal 3 घंटे 19 मिनट
    रोस्टेड पीनट्स 585 Kcal 2 घंटे 6 मिनट
    लोडेड नाचोस 647 Kcal 2 घंटे 25 मिनट
    2 पिज्जा स्लाइस 600 Kcal 2 घंटे 15 मिनट
    चाउमीन 500 Kcal 1 घंटा 53 मिनट
    फ्रैपे 380 Kcal 1 घंटा 25 मिनट
    2 गुलाब जामुन 300 Kcal 1 घंटा 8 मिनट
    आइस-क्रीम बार 240 Kcal 54 मिनट
    बर्गर 653 Kcal 2 घंटे 27 मिनट
    4 बिस्किट 250 Kcal 1 घंटा 15 मिनट
    चॉकलेट पेस्ट्री 350 Kcal 1 घंटा 19 मिनट
    1 पैटी 300 Kcal 1 घंटा 7 मिनट
    चाट 747 Kcal 2 घंटे 48 मिनट
    नमकीन 560 Kcal 2 घंटे 6 मिनट

    हेल्दी स्नैकिंग के 7 स्मार्ट तरीके

    • सिर्फ कैलोरी नहीं, सामग्री भी पढ़ें: जब आप कोई पैकेट वाला स्नैक खरीदते हैं, तो सिर्फ उसकी कैलोरी पर ध्यान न दें, बल्कि उसकी सामग्री (Ingredients) की लिस्ट भी देखें। अगर शुरुआती कुछ सामग्री चीनी, रिफाइंड आटा या तेल हैं, तो इसे रोज खाने की बजाय कभी-कभार ही खाएं।
    • न्यूट्रिशन पर ध्यान दें: ताजे फल, उबले हुए चने, दही, भुनी हुई मूंगफली, गाजर-खीरे की स्टिक्स या थोड़ी मात्रा में नट्स। ये चीजें आपको सिर्फ कैलोरी नहीं, बल्कि एनर्जी और जरूरी पोषक तत्व भी देती हैं।

    यह भी पढ़ें- सब कुछ करने के बाद भी नहीं कम हो रहा वजन, तो एक महीना ट्राई करें 6-6-6 वॉकिंग रूल; खुद देखेंगे असर

    • मात्रा का ध्यान रखें: हमेशा पैकेट से सीधे खाने की बजाय एक छोटी कटोरी या प्लेट में निकाल कर खाएं। इससे आपको पता रहेगा कि आप कितना खा रहे हैं।
    • प्रोटीन या फाइबर के साथ खाएं: अपने स्नैक्स में प्रोटीन या फाइबर शामिल करें, जैसे- अंडे, पनीर, दही या नट्स। ये आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराएंगे और आपको बार-बार खाने से रोकेंगे।
    • माइंडफुल ईटिंग करें: जब आप टीवी देखते हुए या फोन चलाते हुए खाते हैं, तो आपको स्वाद का भी पता नहीं चलता और आप जरूरत से ज्यादा खा जाते हैं। आराम से बैठें, अपने खाने पर ध्यान दें और उसका आनंद लें।
    • समय का ध्यान रखें: देर रात में खाए गए स्नैक्स अक्सर चर्बी के रूप में जमा हो जाते हैं, क्योंकि इस समय आपका शरीर ज्यादा एक्टिव नहीं होता।
    • पहले पानी पिएं: कई बार हमें भूख नहीं, बल्कि प्यास लगी होती है। एक गिलास पानी पिएं, 10 मिनट इंतजार करें और फिर देखें कि क्या आपको सच में कुछ खाने का मन है।

    यह भी पढ़ें- क्‍या आप भी वजन कम करने के ल‍िए फॉलो करते हैं Crash Diet? तो जान लें सेहत को होने वाले 5 बड़े नुकसान