Plum Juice Benefits: पाचन सुधारने से लेकर इम्युनिटी बढ़ाने तक में फायदेमंद है आलू बुखारे का जूस, ऐसे बनाएं इसे
Plum Juice Benefits आलू बुखारा गर्मियों में मिलने वाला फल है। खट्टा-मीठा स्वाद लिए हुए ये फल सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। तो आज हम जानेंगे इसका जूस बनाने की रेसिपी। जो है बेहद आसान।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Fri, 19 May 2023 07:27 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Plum Juice Benefits: फलों में कई सारे ऐसे न्यूट्रिशन होते हैं जिसकी हमारी बॉडी को जरूरत होती है। इसलिए आपको अपनी रोजाना की डाइट में कोई एक न एक सीज़नल फ्रूट जरूर खाना चाहिए। गर्मियों में कई तरह के फल आते हैं, इन्हीं में से एक है आलूबुखारा, जो फाइबर, आयरन, मिनरल्स, विटामिन, कैल्शियम, पोटैशियम, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी इंफ्लेमेटरी जैसे कई गुणों से भरपूर होता है। ये खट्टा-मीठा फल सेहत के साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। तो इसे चाहें तो ऐसे खाएं या फिर इसका जूस बनाकर, दोनों ही तरीकों से है सेहत के लिए लाभदायक।
आलू बुखारा जूस बनाने का तरीका
सामग्री- आलूबुखारा - 7 से 8, पानी - 2 गिलास, बर्फ के टुकड़े - 4 से 5, चीनी - 2 बड़े चम्मच, काला नमक - ¼ चम्मच विधि
1. आलूबुखारे को धोकर काट लें और इसके बीज निकाल दें।2. ब्लेंडर में आलू बुखारा, ½ गिलास पानी, चीनी, काला नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से पीस लें।
3. इसके बाद जूस को मोटी छलनी से छान लें।4. अब इस जूस में पानी और बर्फ के टुकड़े डालकर मिक्स करें।5. ठंडा-ठंडा जूस सर्व करने के लिए तैयार है।