गाजियाबाद में Rabies से गई बच्चे की जान, एक्सपर्ट से जानें कुत्ते के काटने के बाद सबसे पहले क्या करें
Rabies रेबीज एक गंभीर बीमारी है जो आमतौर पर कुत्ते आदि के काटने से फैलती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुत्ते के काटने के बाद एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई। दरअसल बच्चे को सही समय पर इलाज न मिलने की वजह से वह रेबीज का शिकार हो गया था। ऐसे में एक्सपर्ट से जानते हैं कुत्ता काटने पर सबसे पहले क्या करें।
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Thu, 07 Sep 2023 04:30 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Rabies: आए दिन कुत्तों के हमले में मामले सामने आते रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दर्दनाक मामला सामने आया। यहां 14 साल के एक बच्चे की कुत्ते के काटने के बाद मौत हो गई। दरअसल, बच्चे को करीब 2 महीने पहले एक कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बारे में उनसे किसी को भी जानकारी नहीं दी और इसकी वजह से वह रेबीज का शिकार हो गया। सही समय पर इलाज न मिलने की वजह से बच्चे ने तड़प-तड़प कर अपने पिता की गोद में दम तोड़ दिया।
इस खबर के सामने आने के बाद से ही हर कोई काफी दुखी और व्यथित नजर आ रहे हैं। कुत्तों के हमले की खबर आए दिन सामने आती रहती है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि कुत्तों के काटने पर सही कदम उठाए जाए, ताकि कोई भी अनहोनी होने से रोकी जा सके। ऐसे में इस बारे में हमने डॉक्टर वरुण तनेजा, वेटरनरी से बात कर यह जानने की कोशिश की, कि कुत्तों के काटने के क्या करना चाहिए और कैसे किसी अप्रिय घटना से बचा जाना चाहिए।
अगर कुत्ते ने काट लिया है, तो सबसे पहले क्या करें?
अगर आपको किसी कुत्ते में काट लिया है, तो सबसे पहले अपने घाव से साफ पानी औरसाबुन या पतला सेवलॉन से धोएं। इसके बाद इस पर साफ पट्टी बांधकर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
क्या कुत्ते के काटने पर इंजेक्शन लेना जरूरी है?
बिल्कुल, अगर आपको कुत्ते ने काट लिया है या फिर कुत्ते का नाखुन लग गया है, तो बिना किसी देरी और लापरवाही के तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और सही समय पर इंजेक्शन जरूर लगवाएं। ध्यान रखें कि कुत्ते के काटने पर इंजेक्शन लेना हमेशा जरूरी है।यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से रेबीज का शिकार हुए बच्चे की मौत , जानें इस बीमारी के बारे में सबकुछ