AC का ज्यादा इस्तेमाल कहीं आपको भी न बना दे इन बीमारियों का शिकार, डॉक्टर कर रहे सावधान!
इन दिनों दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भयंकर गर्मी की मार पड़ रही है। ऐसे में घर से लेकर ऑफिस तक हर कोई अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त AC के आगे ही बिताना चाहता है। इस बीच डॉक्टरों ने इसके बढ़ते इस्तेमाल को लेकर लोगों को आगाह करते हुए बताया है कि कैसे यह आपको त्वचा से लेकर सांस से जुड़ी कई समस्याओं का शिकार बना सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। तपती गर्मी में यकीनन एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल काफी जरूरी हो गया है, लेकिन अगर आप भी दिन-रात एसी की हवा खा रहे हैं, तो सावधान हो जाने की जरूरत है। बता दें, कि सुकून की चाहत में यह शरीर को बीमारियों का घर बनने पर मजबूर कर सकता है। इसके ज्यादा इस्तेमाल से रूखी त्वचा, सिरदर्द, मतली, खांसी और सांस से जुड़ी कई समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है। आइए आपको बताते हैं, कि हाल ही में डॉक्टर्स ने इसे लेकर किस तरह आगाह करने की कोशिश की है।
AC से हो सकते हैं सेहत को कई नुकसान
मणिपाल अस्पताल, बेंगलुरु के कंसल्टेंट पल्मोनोलॉजिस्ट सुहास एच एस ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि, 'लंबे वक्त तक एसी में रहने से सेहत को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं, जैसे- रूखी और खिंची-खिंची त्वचा, सूखी खांसी, सिरदर्द, चक्कर या मतली, थकान, गंध के प्रति संवेदनशीलता, फोकस करने में परेशानी पैदा होना इत्यादि।AC में न बिताएं ज्यादा समय
डॉक्टर के मुताबिक, ज्यादा समय एसी में बिताने से एलर्जिक राइनाइटिस और अस्थमा जैसी सांस से जुड़ी बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है, उन्होंने कहा कि एसी की सही ढंग से साफ-सफाई और रखरखाव नहीं करने पर इससे होने वाले इन्फेक्शन का रिस्क और ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में, बेहतर है कि ज्यादा देर तक इसकी हवा में बैठना अवॉइड किया जाए।यह भी पढ़ें- गर्मियों में आपको भी पसंद आ रही है AC की ठंडी हवा, तो इससे होने वाले नुकसान भी जान लें!