2040 तक Prostate Cancer के मामले दोगुने होने की आशंका, 85 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं मौतें
Prostate Cancer प्रोस्टेट ग्रंथि में होने वाला एक कैंसर है जो सिर्फ पुरुषों में पाई जाती है। यह ग्रंथि कुछ लिक्विड सब्सटेंस का प्रोडक्शन करती है जो स्पर्म बनाने में मददगार हैं। बता दें कि समय रहते इस कैंसर के लक्षणों को पहचान पाना मुश्किल होता है ऐसे में द लैंसेट जर्नल की रिपोर्ट ने भी 2024 तक इससे होने वाली मौतों के 85% तक बढ़ने की आशंका जताई है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Prostate Cancer: हर कैंसर की तरह प्रोस्टेट कैंसर भी तेजी से फैलता है। यह प्रोस्टेट ग्रंथि में होने वाला कैंसर है, जो केवल पुरुषों में होती है। बता दें, कि यह गोलाकार ग्रंथि ब्लैडर के ठीक नीचे होती है, जिसकी कोशिकाएं आपस में चिपककर कैंसर का कारण बन जाती हैं। आमतौर पर यह ज्यादा उम्र के पुरुषों को शिकार बनाता था, लेकिन आज कई युवाओं में भी इससे जुड़े लक्षण देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में 'द लैंसेट जर्नल' ने प्रोस्टेट कैंसर के बढ़ते खतरों को लेकर एक रिपोर्ट भी जारी की है। आइए जान लीजिए कहती है यह रिपोर्ट।
85% तक बढ़ सकती हैं प्रोस्टेट कैंसर से होने वाली मौतें
मेडिकल जर्नल द लैंसेट कमीशन ने प्रोस्टेट कैंसर के बढ़ते खतरों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि साल 2040 तक इस कैंसर के सालाना मामले 29 लाख तक पहुंच सकते हैं। बता दें, अभी दुनियाभर में हर साल इसके 14 लाख केस ही सामने आते हैं, जिनके अगले 20 सालों में दोगुने होने की आशंका है। इसके अलावा दुनियाभर में इस गंभीर बीमारी से 7 लाख लोगों की मौत होने की संभावना भी जताई गई है, जो साल 2020 में 375,000 से 85 फीसदी ज्यादा है।यह भी पढ़ें- आपके जीवन में ग्रहण लगा सकता है Cancer, हेल्दी आदतों को अपनाकर करें खतरे को कम