Winter Health Tips: प्रोटीन रिच ये आयुर्वेदिक ड्रिंक है बच्चों से लेकर बड़े तक के लिए है हेल्दी, ऐसे बनाएं इसे
Winter Health Tips आयुर्वेद सदियों में हमारी सेहत को दुरुस्त रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। खानपान में आयुर्वेदिक नियमों को अपनाकर आप लंबे समय तक चुस्त-दुरुस्त बने रहे सकते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसी आयुर्वेदिक ड्रिंक की रेसिपी लेकर आए हैं जो बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए है हेल्दी। जान लें यहां इसे बनाने का तरीका।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Wed, 06 Dec 2023 05:00 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Winter Health Tips: सर्दियों में सेहत को चुस्त-दुरुस्त रखने के उपायों पर ध्यान न दिया जाए, तो आप बहुत ज्यादा या योंं कहें बार-बार ही मौसमी संक्रमण का शिकार होते रहते हैं। इसलिए हेल्दी खानपान पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अपनी डाइट में फाइबर, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम रिच चीज़ों को शामिल करें, जो ऐसे पोषक तत्व हैं जिनकी हमारी बॉडी को सबसे ज्यादा जरूरत होती है।
डॉ. दीक्षा भवसार सावलिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसे ड्रिंक की रेसिपी शेयर की है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक को हेल्दी रखने में फायदेमंद है। इस आयुर्वेदिक ड्रिंक को आप आसानी से घर में ही तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी और इसे पीने से क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
ऐसे बनाएं प्रोटीन रिच आयुर्वेदिक ड्रिंक
आपको चाहिए- 1 चम्मच चना सत्तू, 1/2 चम्मच मोरिंगा, बिल्वा और करी पत्ते का पाउडर, 1/4 चम्मच गुडुची, आंवला, अर्जुन, सौंठ पाउडर, 1/2 चम्मच जीरा, इलायची, गुड़ और धनिए इन सबका पाउडर, ताजी पुदीने की पत्तियांविधि- एक ग्लास थोड़ा गर्म पानी लें।
- उसमें इन सारी चीज़ों को मिलाएं और पी लें।