Move to Jagran APP

Psoriasis: विटामिन डी से सोरायसिस रोगियों को मिल सकता है लाभ,जानें इसके फायदे

Psoriasis शोधकर्ताओं ने त्वचा संबंधी रोग सोरायसिस की गंभीरता और विटामिन डी की कमी के बीच एक संबंध पाया है। लिम ने बोस्टन में अमेरिकन सोसायटी फॉर न्यूट्रिशन की 22 से 25 जुलाई तक चली वार्षिक फ्लैगशिप बैठक में न्यूट्रिशन 2023 का निष्कर्ष प्रस्तुत किया। ब्राउन यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर यूनीयंग सीएचओ ने स्किन कैंसर और त्वचा रोगों में न्यूट्रिशन और पर्यावरण जैसे कारकों की भूमिका का अध्ययन किया।

By Jagran NewsEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Fri, 28 Jul 2023 05:11 PM (IST)
Hero Image
विटामिन डी से सोरायसिस रोगियों को मिल सकता है लाभ
नई दिल्ली, एएनआई। शोधकर्ताओं ने त्वचा संबंधी रोग सोरायसिस की गंभीरता और विटामिन डी की कमी के बीच एक संबंध पाया है। सोरायसिस रोग में त्वचा में खुजली होने और सूखे चकत्ते पड़ने की समस्याएं होती हैं। अकेले अमेरिका में इससे 80 लाख लोग प्रभावित हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि अमेरिका के नेशनल हेल्थ एंड न्यूट्रिशन एक्जामिनेशन सर्वे (एनएचएएनईएस) में 491 सोरायसिस मामलों का विश्लेषण करने पर सोरायसिस की गंभीरता और विटामिन डी के बीच एक रैखिक संबंध का पता चलता है।

सामयिक सिंथेटिक विटामिन डी क्रीम सोरायसिस के लिए नए उपचार के रूप में उभर रहे हैं, लेकिन इनके लिए आमतौर पर डॉक्टर के नुस्खे की आवश्यकता होती है। ब्राउन यूनिवर्सिटी के वारेन अल्परट मेडिकल स्कूल में एमडी राचेल के. लिम ने कहा कि हमारे निष्कर्ष बताते हैं कि विटामिन डी युक्त आहार या ओरल विटामिन डी सप्लीमेंट भी सोरायसिस रोगियों को कुछ लाभ प्रदान कर सकता है।

इन पर हुआ शोध

लिम ने बोस्टन में अमेरिकन सोसायटी फॉर न्यूट्रिशन की 22 से 25 जुलाई तक चली वार्षिक फ्लैगशिप बैठक में न्यूट्रिशन 2023 का निष्कर्ष प्रस्तुत किया। शोध का नेतृत्व ब्राउन यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर यूनीयंग सीएचओ ने किया। उन्होंने स्किन कैंसर और त्वचा रोगों में न्यूट्रिशन और पर्यावरण जैसे कारकों की भूमिका का अध्ययन किया।

कैसे फायदेमंद है विटामिन डी

विटामिन डी शरीर की प्रतिरोधक प्रतिक्रियाओं और त्वचा की मरम्मत में लगी कोशिकाओं पर प्रभाव डालकर त्वचा रोग के विकास को रोकता है। सीएचओ ने कहा कि लोगों की विटामिन सप्लीमेंट में व्यापक रुचि को देखते हुए हम विटामिन डी और सोरायसिस के बीच संबंधों की आगे भी जांच करना जारी रखेंगे।

Picture Courtesy: Freepik