Purple Cabbage: गजब के फायदों से भरपूर है बैंगनी पत्तागोभी, हार्ट डिजीज से लेकर कैंसर तक से करती है बचाव
पत्तागोभी आपने कई डिशेज में खाया होगा लेकिन हरी पत्तागोभी से ज्यादा लाभदायक बैंगनी यानी पर्पल पत्तागोभी होती है जिसमें एंथोसायनिन पाया जाता है। इसे खाने से सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से बचाव करने में मदद मिलती है। इसमें कई प्रकार के विटामिन और मिनरल भी होते हैं। जानें बैंगनी पत्तागोभी खाने से सेहत से जुड़े अनेकों फायदों के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Purple Cabbage: पत्तागोभी एक ऐसी सब्जी है, जो कई तरह से उपयोग में लाई जाती है। सब्जी बनाने के लिए, सलाद में, चायनीज डिशेज में आदि। ज्यादातर लोग घरों में हरी पत्तागोभी का सेवन करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हरी की जगह बैंगनी पत्तागोभी खाने से शरीर को ज्यादा पोषण मिलता है।
इसमें आयरन, पोटैशियम, विटामिन-सी, विटामिन-ए आदि जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। इसके सेवन से हाई बीपी की समस्या को भी दूर करने में मदद मिलती है। डायबिटीज, दिल की बिमारी से लेकर कैंसर तक की गंभीर बीमारी से बैंगनी पत्तागोभी शरीर की रक्षा करती है। आइए जानते हैं बैंगनी पत्ता गोभी खाने के अनेक फायदे।
स्किन के लिए फायदेमंद
एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर बैंगनी पत्ता गोभी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। इसमें मौजूद विटामिन-सी स्किन को ग्लोइंग बनाएं रखता है।यह भी पढ़ें: 6 घंटे से कम नींद, बना सकती है Diabetes का शिकार
सूजन कम करने में मददगार
एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण के अलावा बैंगनी गोभी में सूजन-रोधी गुण यानी एंटी इंफ्लामेटरी गुण भी पाए जाते हैं, जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसलिए हाई बीपी या आर्थराइटिस जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए अपने आहार में बैंगनी पत्ता गोभी को जरूर शामिल करें।दिल के लिए फायदेमंद
बैंगनी पत्तागोभी में हाई फाइबर पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है। इसके सेवन से दिल से जुड़ी समस्याएं दूर रहती है। इसके अतिरिक्त बैंगनी पत्ता गोभी में मौजूद एंथोसायनिन ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखता है, जिससे हार्ट अटैक की बीमारी का खतरा कम होता है।