सर्दियों में क्यों बढ़ जाते हैं Heart Attack के मामले, जानें इस सीजन कैसे रखें दिल का ख्याल?
सर्दियों का मौसम आते ही Heart Attack के मामले काफी बढ़ जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इस मौसम सेहतमंद रहने के लिए अपने दिल का खास ख्याल रखा जाए। इस मौसम दिल की बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में आज जानेंगे आखिर क्यों ठंड में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा और कैसे रखें दिल का ख्याल-
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Wed, 29 Nov 2023 01:58 PM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Heart Attack: बढ़ती ठंड के साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं का खतरा भी बढ़ जाता है। इस मौसम में अक्सर हमारी इम्युनिटी काफी कमजोर हो जाती है, जिसकी वजह से हम आसानी से संक्रमण और मौसमी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। इतना ही नहीं इस दौरान कई पुरानी बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। सर्दियों में यूं तो हर किसी को अपनी सेहत का ख्याल रखना रखना चाहिए, लेकिन दिल के मरीजों को इस दौरान अपना खास ख्याल रखना जरूरी है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। दरअसल, कड़कड़ाती ठंड में अक्सर हमारी लाइफस्टाइल काफी बदल जाती है। सर्दियों में आलस की वजह से लोग अक्सर शारीरिक गतिविधियां कम कर देते हैं, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप या आपके आसपास कोई दिल का मरीज है, तो आप इन तरीकों से इस सीजन उनकी देखभाल कर सकते हैं।यह भी पढ़ें- सर्दियों में आप भी महसूस कर रहे हैं उदास और निराश, तो ऐसे करें सीजनल डिप्रेशन को मैनेज
सर्दियों में क्यों पड़ता है दिल का दौरा?
अक्सर सर्दियों के आते ही दिल के दौरे के मामले तेजी से बढ़ने लग जाते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि ठंड में हार्ट अटैक के मामले आखिर क्यों बढ़ जाते हैं। दरअसल, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि सर्दियों में ठंड के कारण आपकी रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिसकी वजह से आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है और दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। आपकी हार्ट रेट ब्लड प्रेशर बढ़ा सकती हैं, जो दिल की बीमारी का एक जोखिम कारक है। ऐसे में सर्दियों में दिल की बीमारियों से खुद को बचाने के लिए आप निम्न तरीके अपना सकते हैं।
हेल्दी हार्ट के लिए खाएं हेल्दी खाना
खानपान के लिहाज से सर्दियां सबसे अच्छा मौसम माना जाता है। ऐसे में इस मौसम अपने दिल को हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप अपनी डाइट में पोषक तत्वों से भरपूर फूड्स शामिल कर सकते हैं। सर्दियों में हेल्दी हार्ट के लिए आप फल और सब्जियां, नट्स, पोल्ट्री, साबुत अनाज जैसे फूड्स डाइट में शामिल कर सकते हैं। साथ ही इस दौरान शराब, धूम्रपान, अतिरिक्त चीनी, सोडियम और ट्रांस फैट वाले फूड्स से भी बचना चाहिए।हाइड्रेट रहे
सर्दियों में अक्सर प्यास कम लगने की वजह से लोग पानी पीना भी कम देते हैं। हालांकि, किसी में मौसम में हेल्दी रहने के लिए हाइड्रेट रहना बेहद जरूरी है। हाइड्रेटेड रहने से शरीर में सोडियम लेवल को नियंत्रित रखने में मदद मिल सकती है, जो आपके ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद कर सकता है, जिससे हृदय रोग का खतरा भी कम हो सकता है।