Ghee Coffee Benefits: इन वजहों से आपके लिए परफेक्ट मॉर्निंग ड्रिंक है घी वाली कॉफी, फायदे जान रह जाएंगे हैरान
Ghee Coffee Benefits एक अच्छे दिन की शुरुआत के लिए सुबह-सुबह हेल्दी ड्रिंक पीना जरूरी है। इससे आपका दिन अच्छा रहता है और दिनभर एनर्जी भरी रहती है। घी वाली कॉफी इन्हीं में से एक है जिसे सुबह पीने से सेहत को ढेर सारे फायदे मिलते हैं। अगर आप इनके फायदों से अनजान हैं तो आइए जानते हैं क्या इसके फायदे-
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Thu, 07 Dec 2023 11:16 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Ghee Coffee Benefits: खाने का स्वाद बढ़ाने वाला घी कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाने से अनगिनत स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। अपने इन्हीं गुणों की वजह से यह सुपर फूड कहलाता है। खासकर सर्दियों में इसे डाइट का हिस्सा बनाने से काफी फायदा मिलता है। इसे खाने से न सिर्फ आपकी इम्युनिटी बढ़ती है, बल्कि शरीर को गर्मी भी मिलती है। घी को लोग कई तरह से अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप सर्दियों में इसे अपनी सुबह की कॉफी में भी शामिल कर सकते हैं।
सुनने में यह थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है, लेकिन कॉफी में घी मिलाकर पीने से सेहत को ढेर सारे फायदे मिलते हैं। घी वाली कॉफी के इन फायदों की वजह से ही रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर और जैकलीन फर्नांडीज जैसी कई सेलिब्रिटीज इसे अपनी रूटीन का हिस्सा बनाती हैं। आइए जानते हैं घी वाली कॉफी के साथ अपने दिन की शुरुआत करने के कुछ फायदे-
यह भी पढ़ें- एक-दूसरे से कैसे अलग है मेडिएशन और मेडिटेशन? जानें दोनों में अंतर
पाचन में सुधार
अगर आप अक्सर पाचन संबंधी समस्या से परेशान रहते हैं, तो कॉफी में घी मिलाकर पीने से आपको कई फायदे मिलेंगे। दरअसल, जर्नल ऑफ फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी की एक रिसर्च के मुताबिक घी में नौजूद फैटी एसिड पाचन प्रक्रिया को स्टीमूलेट कर सकता है और बेहतर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल हेल्थ में योगदान दे सकता है।
एनर्जी बढ़ाए
ऐसा पाया गया है कि कॉफी में घी मिलाने से कैफीन का अब्जॉर्प्शन धीमा हो जाता है। इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन के जर्नल में प्रकाशित साल 2021 की एक स्टडी से पता चला कि कैफीन के साथ फैट कंज्यूम करने से आप लगातार ऊर्जा से भरपूर रहते हैं।एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर
कॉफी और घी दोनों ही अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए पहचाने जाते हैं। कुछ शोध से यह पता चला है कि कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, जैसे क्लोरोजेनिक एसिड, घी के एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ मिलकर एक ऐसा प्रभाव पैदा करते हैं, जो ऑक्सीडेटिव तनाव के खिलाफ बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं।