Move to Jagran APP

दवाइयों के पैकेट पर क्यों होती है Red Line? क्या है इसका मतलब?

दवाइयों की मदद से बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है। कुछ लोग दवाइयों पर इतने निर्भर होते हैं कि वे हल्के खांसी-जुकाम के लिए भी दवाई लेते हैं वह भी बिना किसी डॉक्टर की सलाह के। डॉक्टर की सलाह के बिना दवाई लेना काफी हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए सरकार ने एक कैंपेन चलाया है और दवाई के पैकेट पर बने लाल रंग का मतलब बताया।

By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Thu, 14 Mar 2024 05:04 PM (IST)
Hero Image
क्यों बनी होती हैं दवाइयों के पैकेट पर लाल रंग की स्ट्रिप?
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Red Line on Medicine: बीमारियों से लड़ने के लिए दवाइयां बेहद जरूरी हैं। क्रॉनिक बीमारियों में तो लोगों को काफी लंबे समय तक दवाइयां खानी पड़ती हैं। कुछ लोग खुद को एक्सपर्ट मानकर खुद ही अपनी बीमारी के लिए दवाई ले लेते हैं। बुखार, जुकाम, दस्त जैसी समस्याओं के लिए कई लोग खुद ही दवाई ले लेते हैं। हालांकि, कुछ हद तक यह काम करता है, लेकिन हर दवाई खुद से लेना कई बार खतरनाक साबित हो सकता है। अगर आपने ध्यान दिया होगा, तो कुछ दवाइयों पर लाल रंग की स्ट्रिप या बॉक्स बना रहता है। क्या आप जानते हैं, इसका क्या मतलब होता है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं दवाई पर बनी लाल रंग की स्ट्रिप का क्या मतलब होता है।

क्या है लाल रंग की स्ट्रिप का मतलब?

हाल ही में, Ministry of Health and Family Welfare ने इस बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कुछ दवाइयों के पैकेट पर बनी लाल रंग की स्ट्रिप का मतलब होता है कि इस दवाई को बिना किसी डॉक्टर की सलाह के न लें। साथ ही, अगर आपके डॉक्टर ने ऐसी कोई दवाई लेने को कहा है, तो उनका कोर्स पूरा करें, बीच में न छोड़ें।

इस पोस्ट में यह भी लिखा था कि एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस से बचें। एंटीबायोटिक्स पर भी लाल मार्क होता है, जिसका मतलब है कि बिना डॉक्टर की सलाह के एंटीबायोटिक्स नहीं लेनी चाहिए। कई बार लोग खुद अपनी मर्जी से एंटीबायोटिक्स ले लेते हैं। इस कारण धीरे-धीरे बैक्टीरिया इन एंटीबायोटिक्स के प्रति इम्युनिटी बना लेते हैं और ये दवाइयां उन पर बेअसर हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं COPD के मामले, एक्सपर्ट ने बताई ये वजहें

क्या है रेड लाइन कैंपेन?

लोगों की खुद से दवाई लेने की इस आदत को रोकने के लिए Ministry of Health and Family Welfare ने एक कैंपेन लॉज किया है, जिसका नाम है Red Line Campaign। रेड लाइन कैंपेन की मदद से वे एंटीमाइक्रोब्ल रेजिस्टेंस को कम करने के लिए लोगों में खुद से दवाई लेने (Self-Medication) के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस कैंपेन के लिए ही यह पोस्ट डालकर बताया गया कि जिन दवाइयों के पैकेट पर रेड लाइन बने हो, उसे बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के न लें और केमिस्ट भी ऐसी दवाइयों को बिना डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन देखे न बेचें।

यह भी पढ़ें: खराब लाइफस्टाइल से बढ़ रहा Gen Z में किडनी स्टोन का खतरा? जानें स्टडी पर क्या है एक्सपर्ट की राय

Picture Courtesy: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram