COVID-19 Virus Weight: सेब के वजन के बराबर है पूरी दुनिया में मौजूद कोविड-19 का वज़न, जानिए रिसर्च
सारी दुनियां में जितना वायरस मौजूद है उसका भार एक नवजात शिशु या फिर सेब के बराबर हो सकता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक एक संक्रमित व्यक्ति के अंदर संक्रमण के उच्चतम स्तर पर 10 बिलियन से लेकर 100 बिलियन तक SARS-CoV-2 के कण मौजूद हो सकते हैं।
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 10 Jun 2021 07:06 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। चीन के वुहान शहर से 2019 में अपनी पहचान कायम करने वाला खतरनाक कोरोनावायरस पूरी दुनिया में खौफ़ पैदा करके अपनी पहचान कायम कर चुका है। शायद ही दुनिया में कोई ऐसा शहर बाकी हो, जहां इस वायरस का कहर नहीं गिरा हो। क्या आप जानते हैं कि तमाम दुनिया में फैला हुआ यह शक्तिशाली वायरस कितना विशाल और भारी है?
एक संक्रमित इंसान में कोविड-19 का कितन भार होता है: दुनिया को दहलाने वाले अनदेखे और अनजाने इस वायरस का वज़न कितना है, इसकी पड़ताल वैज्ञानिकों ने कर ली है। लाइव साइंस वेबसाइट के मुताबिक, यह स्टडी 3 जून 2021 को प्रोसिडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज जर्नल में प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सारी दुनिया में जितना वायरस मौजूद है उसका भार एक नवजात शिशु या फिर सेब के बराबर हो सकता है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, एक संक्रमित व्यक्ति के अंदर संक्रमण के उच्चतम स्तर पर 10 बिलियन से लेकर 100 बिलियन तक SARS-CoV-2 के कण मौजूद हो सकते हैं।
कोरोनावायरस जब पीक पर होता है उस समय अंतराल पर दुनियाभर में करीब 10 लाख से 1 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते हैं। दोनों आंकड़ों के आधार पर निष्कर्ष निकाला गया कि इन सभी लोगों में मौजूद कोरोनावायरस का कुल वजन महामारी के उच्चतम शिखर पर 0.1 किलोग्राम से लेकर 10 किलोग्राम तक हो सकता है।अध्ययन को कैसे अंजाम दिया गया:
इजरायल की वीजमैन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के डिपार्टमेंट ऑफ प्लांट एंड एन्वायरन्मेंटल साइंसेज के प्रोफेसर और अध्ययन के मुख्य लेखक रॉन मिलो के मुताबिक, इस स्टडी को करने के लिए सबसे पहले मौजूद आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया। ये आंकड़े एक संक्रमित बंदर में संक्रमण के उच्चतम स्तर के दौरान उसके विभिन्न टिश्यू (ऊत्तकों) में मौजूद SARS-CoV-2 के कणों के बारे में थे। ये आंकड़े निकालने के लिए स्टडी में संक्रमित बंदरों के उन शारीरिक हिस्सों जैसे फेफड़ें, टॉन्सिल्स, लिंफ नोड्स और पाचन तंत्र के टिश्यू के नूमने लिए गए थे। इन हिस्सों को कोरोनावायरस बेहद प्रभावित करता है।
एक संक्रमित में कोरोना का कितना वज़न हो सकता है: बंदरों के टिश्यू में प्रति ग्राम मौजूद वायरस के कणों को इंसानी टिश्यू के मास (द्रव्यमान) से गुणा किया गया और नतीजे प्राप्त किए गए। पिछली गणनाओं से पहले ही कोरोना वायरस के डायमीटर के बारे में पता लगाया जा चुका है। जिसके मुताबिक, वायरस के प्रत्येक कण का मास करीब 1 femtogram है। कोरोना वायरस के व्यास और संक्रमित व्यक्ति में संक्रमण के उच्चतम स्तर के दौरान मौजूद वायरस के कणों की संख्या को आपस में मिलाकर पाया गया कि एक संक्रमित व्यक्ति में 1 माइक्रोग्राम से लेकर 10 माइक्रोग्राम तक कोरोनावायरस के कण हो सकते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार, किसी संक्रमित व्यक्ति या दुनियाभर के कुल संक्रमित व्यक्तियों में कोरोनावायरस के कणों का भार संक्रमण की गंभीरता व स्तर पर निर्भर कर सकता है।
Written By: Shahina Noor