Move to Jagran APP

Green Tea से मिले शरीर को ज्यादा से ज्यादा फायदे, इसके लिए जान लें इसे पीने का सही समय

ग्रीन टी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। इसमें कई तरह के न्यूट्रिशन मौजूद होते हैं। वजन घटाने से लेकर स्किन का ग्लो बढ़ाने तक में ग्रीन टी कमाल की है लेकिन इसके इन सभी फायदों के लिए इसे कब पीना चाहिए ये जानना जरूरी है। वरना इतने सारे फायदों वाली ग्रीन टी सेहत को पहुंचा सकती है नुकसान।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Wed, 22 May 2024 07:31 AM (IST)
Hero Image
ग्रीन टी को कब पीना है सेहत के लिए फायदेमंद (Pic credit- freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ग्रीन टी बहुत ही हेल्दी ड्रिंक एक है। एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर ग्रीन टी को पीने से सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं। इसे पीने से इम्युनिटी बढ़ती है, जिससे कई सारी बीमारियों का खतरा टल जाता है। साथ ही ये फ्री रेडिकल को रोकने और सूजन की समस्या दूर करने में भी असरदार है। वजन घटाने से लेकर चेहरे की चमक बढ़ाने तक में ग्रीन टी बेहद असरदार है, लेकिन इन सभी फायदों के लिए इसे कब पिएं, ये जानना जरूरी है।

ग्रीन टी कैलोरी फ्री होती है, साथ ही इसमें शुगर भी नहीं होती, तो इसे आप रोजाना पी सकते हैं। 

सुबह ग्रीन टी पीने के फायदे 

सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीना बहुत फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें कैटेचिन, जो एक नैचुरल पॉलीफेनोलिक फाइटोकेमिकल्स है ये शरीर को जरूरी मात्रा में मिल जाता है। इसमें कोई ऐसा तत्व नहीं होता, जिसे खाली पेट पीने से सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं नाश्ते के साथ या उसके बाद ग्रीन टी पीने से प्रोटीन, फाइबर और अन्य मिनरल एक साथ मिलकर कई तरह की परेशानियां पैदा कर सकते हैं इसलिए बेहतर है इसे सुबह खाली पेट पीना।

ये भी पढ़ेंः- किचन की इन 2 चीजों में छिपा है माइग्रेन का इलाज, ऐसे पाएं इस भयंकर दर्द से आराम

शाम के वक्त ग्रीन टी पीने के नुकसान

अगर आप शाम को या बिस्तर पर जाने से पहले ग्रीन टी पीते हैं, तो ये सही नहीं, क्योंकि इसमें कैफीन होता है। जिससे आपकी नींद डिस्टर्ब हो सकती है। नींद में कमी या किसी तरह की बाधा पाचन के साथ दिमाग पर भी असर डालती है। 

भोजन के साथ ग्रीन टी पीना चाहिए?

भोजन के साथ ग्रीन टी पीना किसी भी तरह से अच्छा डिसीजन नहीं। एक्सपर्ट की मानें तो, ग्रीन टी में मौजूद टैनिन, शरीर में आयरन के अवशोषण को प्रभावित कर सकता है, जिससे एनीमिया की समस्या हो सकती है। एंटीऑक्सीडेंट अवशोषण सही तरीके से हो सके इसके लिए खाना खाने से कम से कम दो घंटे पहले या बाद में ग्रीन टी पीना अच्छा है। 

ये भी पढ़ेंः- खाने के तुरंत बाद गलती से भी न करें ये 5 काम, दिनभर बनी रहेगी कमजोरी और थकान

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।