Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Room Heater: सर्दियों में गर्माहट देने वाला रूम हीटर हो सकता है जानलेवा, जानें इससे होने वाले नुकसान

सर्दियों में गर्माहट पाने के लिए लोग अक्सर रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं। कई लोग तो इसे रात में भी चालू करके सो जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। जी हां रूम हीटर आपकी सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है। जानें रूम हीटर के इस्तेमाल से क्या नुकसान हो सकते हैं।

By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Tue, 02 Jan 2024 06:45 PM (IST)
Hero Image
रूम हीटर के इस्तेमाल से भुगतने पड़ सकते हैं नुकसान

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Room Heaters: सर्दियों के मौसम की हड्डियां जमा देने वाली ठंडी हवा से बचने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं। मोटे-मोटे स्वेटर पहनना, गर्म-गर्म चाय और हीटर चलाकर, रजाई में घुसकर बैठने से बेहतर और कुछ नहीं लगता। लेकिन आपका रूम हीटर जितना आरामदेह लगता है, उतना ही हानिकारक भी हो सकता है। यह इतना खतरनाक हो सकता है कि इसकी वजह से जान जाने तक का खतरा भी रहता है। आइए जानते हैं रूम हीटर के इस्तेमाल से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

आंखों में इरिटेशन

रूम हीटर के इस्तेमाल से आपके कमरे की हवा ड्राई हो सकती है। सर्दियों में हवा में पहले से ही कम नमी होती है, रूम हीटर का इस्तेमाल इसे और अधिक ड्राई बना देता है। इस कारण से, आपकी आंखों में भी ड्राईनेस का एहसास हो सकता है, जिस वजह से इरिटेशन, आंखों में खुजली और रेडनेस की समस्या हो सकती है। आंखों की ड्राईनेस को दूर करने के लिए कई बार आंखों में आंसू भी आने लगते हैं, जो काफी इरिटेटिंग हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ज्यादा कॉफी पीना हो सकता है आपके लिए हानिकारक, जानें कैफीन की अधिक मात्रा से होने वाले नुकसान

रूखी त्वचा

सर्दियों में नमी की कमी से स्किन काफी ड्राई हो जाती है। रूम हीटर के इस्तेमाल से त्वचा और अधिक ड्राई हो सकती है। इस कारण से, स्किन फ्लेकी और खुरदुरी हो सकती है। इसके अलावा, खुजली और रेडनेस की समस्या भी हो सकती है। इन कारणों से, स्किन इरिटेशन की समस्या भी हो सकती है।

एलर्जी

रूम हीटर के इस्तेमाल से कई बार एलर्जी भी हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रूम हीटर के इस्तेमाल से वातावरण में मौजूद डस्ट और एलर्जेन्स आपके शरीर में घुस सकते हैं, जिस वजह से एलर्जी की समस्या हो सकती है। यह अस्थमा और ब्रॉनकाइटिस के मरीजों के लिए खास तौर से खतरनाक हो सकता है।

कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ना

रूम हीटर के इस्तेमाल से कई बार कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रिलीज होती है। यह एक जहरीली गैस होती है, जो आपकी जान भी ले सकती है। दरअसल, इस गैस की कोई गंध या रंग नहीं होता, जिस वजह से इसका पता नहीं लग पाता, लेकिन इसकी वजह से चक्कर आना, सिर दुखने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इन लक्षणों की मदद से इसका पता लगा सकते हैं। इस वजह से एस्फिक्सिया यानी स्लीप डेथ होने का खतरा भी रहता है।

इसलिए रूम हीटर्स के इस्तेमाल के दौरान इन बातों का ख्याल रखें-

  • अपने कमरे की वेंटिलेशन का ख्याल रखें, ताकि इससे निकलने वाली गैस बाहर निकल सके।
  • बच्चों और पेट्स को इसके पास न जाने दें।
  • नियमित तौर से इसकी सफाई करें ताकि इसमें गंदगी न इकट्ठा हो।
  • प्लास्टिक, कारपेट, लकड़ी, गद्दे, जैसी चीजों से दूर रखें।
  • रात को इसे चलाकर न सोएं न इसे बहुत देर चलाकर छोड़ें।

यह भी पढ़ें: अपने दिल और दिमाग को रखना चाहते हैं दुरुस्त, तो इस डाइट को अपनाना होगा फायदेमंद

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik