Weight Loss Tips: सर्दियों में कम करना चाहते हैं वजन, तो अपनी डाइट में शामिल करें ये जड़ वाली सब्जियां
Weight Loss Tips सर्दियों में वेट लॉस करना मुश्किल माना जाता है लेकिन वजन मेंटेन करने के लिए लोग जिम में घंटों एक्सरसाइज करते हैं। इसके अलावा आपको अपनी डाइट पर भी ध्यान देना चाहिए। सर्दियों के मौसम में कई तरह की साग-सब्जियां मिलती हैं जिन्हें आप अपनी वेट लॉस डाइट में शामिल कर सकते हैं। ऐसे में जड़ वाली सब्जियां आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती हैं।
By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Mon, 27 Nov 2023 06:00 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Weight Loss Tips: आजकल लोग कम उम्र में ही मोटापे का शिकार हो रहे है। मोटापा दुनियाभर के लोगों के लिए भी एक गम्भीर समस्या है, जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं। जिम में वर्कआउट करने से लेकर जॉगिंग, वॉकिंग, योगा आदि सब कुछ करते हैं, लेकिन केवल एक्सरसाइज और वर्कआउट से वजन कंट्रोल में नहीं हो सकता। इसके लिए हेल्दी डाइट प्लान का होना भी बेहद जरूरी है। हेल्दी डाइट प्लान में प्रोटीन,विटामिन्स,फाइबर आयरन, कैल्शियम,मैग्नीशियम और मिनिरल्स से भरपूर फूड्स शामिल करना जरूरी है।
ऐसे में कुछ जड़ वाली ऐसी सब्जियां हैं, जिनके नियमित सेवन से वजन को कंट्रोल में रखा जा सकता है। ये पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं जिससे वेट तो कंट्रोल में रहता ही है साथ ही शरीर को समुचित पोषण भी मिलता है और सर्दियों के मौसम में ये सब्जियां आपको आसानी से मिल भी सकती हैं, जिन्हें खाने से आपका वजन कंट्रोल में रहेगा।
चुकंदर
एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर चुकंदर वेट लॉस के लिए बेहद जरूरी जड़ वाली सब्जी है। वैसे तो इसे खून बढ़ाने के लिए खाया जाता है, लेकिन इसमें मौजूद खनिज तत्व हमारे वजन कंट्रोल करने में भी मदद करते हैं।यह भी पढ़ें: पका ही नहीं, कच्चा पपीता भी होता है सेहत के लिए बेहद फायदेमंद
मूली
फाइबर और कम कैलोरी युक्त मूली हमारे पाचन तंत्र को स्वस्थ रखती है। इसके अलावा आप इसे वेट लॉस डाइट में भी शामिल कर सकते हैं।बीटा कैरोटीन युक्त गाजर आंखों की रौशनी बढ़ाने के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मददगार है।इसे ताजे सलाद सूप या जूस के रूप में शामिल किया जा सकता है। लोग सर्दियों में गाजर का हलवा खूब पसंद से खाते हैं।