त्योहार के रंग में भंग डाल सकती है छोटी-सी गलती, अपनी Diwali को हैप्पी बनाने के लिए ये Safety Tips
Diwali 2024 इस बार 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। यह त्योहार हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर लोग अक्सर दीए और लाइट्स से अपने घरों को रोशन करते हैं। साथ ही पटाखे भी जलाते हैं। हालांकि इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है वरना त्योहार में रंग में भंग पड़ सकता है। आइए जानते हैं Happy और Safe Diwali के लिए Safety Tips।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली (Diwali 2024) का त्योहार हर साल देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इस त्यौहार का खास महत्व होता है। हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन रोशनी का यह त्योहार मनाया जाता है। इस दौरान लोग कहीं सारी चीजें करते हैं। अपने घर को सजाने के साथ ही इस दौरान कई सारे पकवान भी बनाए जाते हैं और परिवारजनों और दोस्तों के साथ मिलकर जश्न ननाया जाता है। हालांकि, कई बार कुछ गलतियों और लापरवाही की वजह से रोशनी के त्योहार के इस दिन अंधेरा छा जाता है।
दीवाली का यह त्योहार हंसी-खुशी की जगह दुख में बदल सकता है, अगर कुछ खास बातों का ध्यान न रखा जाए। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे सेफ्टी टिप्स (Diwali Safety Tips) बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप दीवाली को यह त्योहार हंसी-खुशी मना सकते हैं और किसी भी तरह के अनहोनी को होने से रोक सकते हैं। आइए जानते हैं अपनी दीवाली को हैप्पी बनाने के कुछ सेफ्टी टिप्स-यह भी पढ़ें- सेहत पर ग्रहण लगा सकता है आपका पटाखे जलाने का शौक, डॉक्टर ने बताए इसके गंभीर नुकसान
सावधानी से जलाएं दीए
दीपावली का यह त्योहार रोशनी का पर्व भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन हर जगह दीए जलाए जाते हैं। हालांकि, दीया जलाते समय कई तरह की सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी है। इसलिए घर-दुकान या अन्य जगहों पर जहां भी दीया लगाएं, वहां इस बात का ध्यान रखें कि दीए के आसपास कोई भी कपड़ा मौजूद न हो। साथ ही खुली पड़ी इलेक्ट्रिक लाइंस के पास भी दीए ना जलाएं।
ध्यान से करें एलइडी लाइट्स का इस्तेमाल
अपने घर-ऑफिस को रोशन करने के लिए अगर आप एलइडी लाइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इनकी गुणवत्ता की जांच जरुर करें। इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी तार खुला ना रहे और बिजली के बॉक्स पर ज्यादा लोड न पड़े। साथ ही अगर कोई दिक्कत हो, तो ठीक करने के लिए किसी प्रोफेशनल की मदद लें।पटाखे जलाते समय बरतें सावधानी
दीवाली के मौके पर कई लोग पटाखे जलाते हैं। हालांकि इनकी वजह से अक्सर कई हादसे भी हो जाते हैं। ऐसे में अपने त्योहार को गमगीन होने से बचने के लिए पटाखे जलाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। पटाखे खरीदते समय ध्यान रखें कि ऑथराइज्ड डीलर से ही इन्हें खरीदें। साथ ही पटाखों को आग से दूर ठंडी और सूखी की जगह पर रखें और बच्चों की पहुंच से बाहर रखें।