Sawan 2024: सावन के महीने में क्या खाएं और क्या नहीं, थकान और कमजोरी से बचने के लिए कैसी होनी चाहिए डाइट?
इस सावन अगर आप भी व्रत (Sawan Somwar Vrat 2024) रखने जा रहे हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको बताएंगे कि इस दौरान आपकी डाइट कैसी होनी चाहिए और किन चीजों के सेवन से आपको परहेज करना चाहिए। बता दें भगवान शिव को समर्पित श्रावण का यह पवित्र महीना इस बार 22 जुलाई 2024 से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगा।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Sawan 2024: इस साल 22 जुलाई से सावन के पावन महीने की शुरुआत हो रही है। खास संयोग है कि इस बार सावन का पहला दिन सोमवार को ही पड़ रहा है। ऐसे में, कई लोग पहले सोमवार का व्रत रखेंगे। बता दें, 19 अगस्त तक चलने वाले इस पवित्र महीने में पांच सोमवार पड़ेंगे। इस दौरान कई लोगों के लिए खानपान से जुड़ी चीजों को चुनना बेहद उलझन भरा भी हो जाता है, इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें डाइट में शामिल करके आप दिनभर एनर्जेटिक रह सकते हैं।
फल
श्रावण मास में फलों का सेवन जरूर करें। रोजाना कम से कम एक बाउल फ्रूट्स खाने से आप न सिर्फ कमजोरी से बचेंगे बल्कि दिनभर शरीर भी एनर्जेटिक बना रहेगा। ऐसे में सेब, केला, अंगूर, अनार और पपीता बढ़िया ऑप्शन्स हैं। फाइबर से भरपूर होने के कारण इन चीजों को खाने से आपका पेट भी काफी देर तक भरा रहता है।
ड्राई फ्रूट्स
शाम को व्रत खोलने के दौरान आप एक मुट्ठी ड्राई फ्रूट्स को भी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इनमें विटामिन और कई पोषक तत्वों का खजाना होता है, जो आपको थकान और कमजोरी से बचाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। ऐसे में आप काजू, बादाम, अखरोट और अंजीर जैसी चीजों का सेवन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- सावन में शिव पूजन के दौरान न करें ये गलतियां