बिस्किट के बिना गले से नहीं उतरती है चाय, तो इसके नुकसान जानकर आप भी करेंगे हाय-हाय
हल्की-फुल्की भूख मिटानी हो या चाय के साथ कुछ हल्का खाना हो बिस्किट हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रहा है। बच्चे हो या बड़े हर कोई शौक से किसी भी समय बिस्किट खा सकते हैं। हालांकि बिस्किट खाने (side effects of biscuits) की आपकी ये आदत सेहत के लिए हानिकारक होती है। रोजाना बिस्किट खाने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ता है। आइए जानें इसके नुकसान।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह की शुरुआत लोग अक्सर चाय की एक प्याली के साथ होती है। इसके साथ ही कई लोग अक्सर सुबह हल्के नाश्ते के लिए चाय और बिस्किट खाना भी पसंद करते हैं। बच्चे हो या बड़े हर कोई आमतौर पर रोजाना ही चाय-बिस्किट खाता नजर आ जाएगा। कई लोग सुबह या शाम के समय चाय के साथ बिस्किट खाने को एक हेल्दी ऑप्शन मानते हैं, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। असल में रोजाना बिस्किट खाने से आपकी सेहत को कई तरह के गंभीर नुकसान हो सकते हैं।
अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो लगभग रोजाना ही बिस्किट खाते हैं, तो आज इस आर्टिकल में एक बार ध्यान से जरूर पढ़ें। आज हम आपको बताएंगे रोजाना बिस्किट खाने से होने वाले कुछ गंभीर नुकसान के बारे में-यह भी पढ़ें- चीख-चीखकर गंभीर बीमारी का संकेत देते हैं शरीर के ये 7 लक्षण, जिंदगी से है प्यार तो न करें नजरअंदाज
मैदे से बने बिस्किट
यह तो हम सभी जानते हैं कि मैदा हमारी सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है। ऐसे में अगर आप रोजाना बिस्किट खाते हैं, तो इससे आपको गंभीर नुकसान हो सकते हैं, क्योंकि बिस्किट और कुकीज को बनाने में मैदे का इस्तेमाल किया जाता है, जो हमारी आंत के लिए हानिकारक है। मैदे की वजह से वजन बढ़ता है, ब्लड शुगर में बढ़ोतरी होती है, इंफ्लेमेशम, हार्ट डिजीज और अपच होता है।
पाम ऑयल का इस्तेमाल
जिस बिस्किट को हेल्दी समझ आप रोजाना खाते हैं, उन्हें बनाने के लिए पाम ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। पाम ऑयल 100 प्रतिशत फैट होता है, जिसका नियमित इस्तेमाल हार्ट डिजीज का जोखिम बढ़ सकता है। इसके अलावा पाम ऑयल को रियूज करने से इसकी एंटीऑक्सीडेंट क्षमता कम हो जाती है और आपको कई तरह की हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ जाता है।सोडियम की ज्यादा मात्रा
आमतौर पर बिस्किट खाने में मीठे ही लगते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिस्किट बनाने में नमक का इस्तेमाल भी किया जाता है। मीठे बिस्किट में प्रति 25 ग्राम बैग में 0.4 ग्राम नमक होता है और इसे ज्यादा मात्रा में खाने से हाई ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक और हार्ट फेलियर का खतरा बढ़ सकता है।