Move to Jagran APP

Fenugreek Side Effects: क्या आप भी सर्दियों में खाते हैं जरूरत से ज्यादा मेथी, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

Fenugreek Side Effects सर्दियों में लोग मेथी से बनी डिशेज खूब खाना पसंद करते हैं तो वहीं मेथी दाने का इस्तेमाल मसाले के रूप में किया जाता है जो खाने का स्वाद बढ़ाता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को कई बीमारियों से बचाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं जरूरत से ज्यादा मेथी खाने से सेहत को कई बड़े नुकसान हो सकते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Sat, 16 Dec 2023 08:56 AM (IST)
Hero Image
Fenugreek Side Effects: मेथी खाने के क्या हैं नुकसान
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Fenugreek Side Effects: सर्दियों के मौसम में मार्केट में मेथी की पत्तियां खूब मिलती हैं। इसे खाने के कई फायदे हैं। इसमें विटामिन-C, B6, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं। मेथी का इस्तेमाल कर कई टेस्टी डिशेज बनाई जाती है। सर्दियों में लोग खासकर मेथी का पराठा, सब्जी, पूड़ी बना कर बड़े चाव से खाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि मेथी खाने के कई नुकसान भी है। जी हां इतने सारे गुणों से भरी मेथी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकती है। आइए जानते हैं मेथी सेहत के लिए कैसे नुकसानदायक है।

पाचन तंत्र की समस्या

मेथी में फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन से जुड़ी कई समस्याएं पैदा करता है। इसे अधिक खाने से लूज मोशन, गैस आदि होने की संभावना होती है, तो वहीं अगर आपको पहले से ही पेट से जुड़ी समस्याएं हैं, तो मेथी खाने से बचें।

हाई बीपी

मेथी खाने से हाई बीपी यानी ब्लड प्रेशर की समस्या भी हो सकती है। दरअसल मेथी में सोडियम कम पाया जाता है, जो आगे चलकर हाई बीपी का करण बनता है। अगर आपको हाई बीपी की समस्या है, तो मेथी कम ही मात्रा में खाएं।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में बीमार होने से बचाएंगी ये आयुर्वेदिक ड्रिंक्स, आज से ही करें डेली रूटीन में शामिल

गैस की समस्या

मेथी के अधिक सेवन से खट्टी डकार, गैस की समस्या भी हो सकती है, इसलिए एसिडीटी की समस्या में मेथी सीमित मात्रा में खाएं।

ब्लड शुगर लेवल

मेथी का सेवन करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है, लेकिन मेथी का अधिक सेवन करना डायबिटीज के रोगियों के लिए हानिकारक हो सकता है। जिन लोगों का शुगर लेवल कम रहता है, उन्हे मेथी सीमित मात्रा में खाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: क्या Vitamin C कर सकता है सर्दी से बचाव, जानें इसके पीछे का सच

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram