Lemon Water Side Effects: क्या आप भी वजन घटाने के लिए खूब पीते हैं नींबू पानी, तो जान लें क्या हैं इसके नुकसान
Lemon Water Side Effects नींबू पानी को डिटॉक्स ड्रिंक के रूप में जाना जाता है। इसे वजन कम करने के लिए शानदार ड्रिंक माना जाता है लेकिन ज्यादा मात्रा में नींबू पानी पीने से शरीर को कई नुकसान हो सकते हैं। दरअसल इसमें एसिड की मात्रा अधिक होती है। अगर आपको एसिडिटी की समस्या है तो नींबू पानी पीने से बचें।
By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Fri, 20 Oct 2023 11:55 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Lemon Water Side Effects: नींबू सेहत का खजाना है। इसमें मौजूद गुण स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। माना जाता है कि रोजाना सुबह गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से वजन कम होने में मदद मिलती है। इसके अलावा यह ड्रिंक शरीर में पानी की कमी को भी दूर करता है। नींबू में विटामिन-सी, विटामिन बी6, विटामिन ए, विटामिन-ई जैसे कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए जरूरी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, जरूरत से ज्यादा नींबू पानी पीने से कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। तो आइए जानते हैं नींबू पानी पीने के नुकसान।
शरीर में हो सकती है पानी की कमी
हम सभी जानते हैं कि नींबू पानी पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है, लेकिन जब आप नियमित रूप से जरूरत से ज्यादा नींबू पानी पीते हैं, तो शरीर पर इसका उल्टा प्रभाव पड़ता है। इसे ज्यादा पीने से व्यक्ति को बार-बार यूरिन की समस्या होती है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है।
पाचन की समस्या
माना जाता है कि नींबू पानी पीने से खाना जल्दी पचता है, लेकिन कुछ लोगों को यह ड्रिंक सूट नहीं करता है। दरअसल, जरूरत से ज्यादा नींबू पानी पीने से मतली, सूजन जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं।यह भी पढ़ें: ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को करना चाहते हैं कम, तो अपनाएं ये हेल्दी आदतें