Simhasana Benefits: झुर्रियां कम कर चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए बेस्ट है सिंहासन, जान लें करने का सही तरीका
Simhasana Benefits हमारे लाइफस्टाइल और फूड हैबिट्स का असर सिर्फ हमारी सेहत पर ही नहीं दिखता बल्कि इसका असर हमारे चेहरे पर भी नजर आता है। तो अगर आप नहीं चाहते उम्र का असर चेहरे पर नजर आए तो शुरू कर दें सिंहासन का अभ्यास।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Sun, 29 Jan 2023 10:34 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Simhasana Benefits: सिंहासन, एक ऐसा आसन है जिसकी मदद से आप बढ़ती उम्र के असर को काफी हद तक कम कर सकते हैं। साथ ही बिना किसी केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किए चेहरे की चमक भी बढ़ा सकते हैं। ये आसन महिलाओं से लेकर पुरुषों तक के लिए फायदेमंद है। इसके अलावा सिंहासन के नियमित अभ्यास से कई और भी सेहत संबंधी फायदे मिलते हैं। यह फेफड़े और गले के लिए भी काफी अच्छा आसन है।
सिंहासन योग या लॉयन पोज़ को करने का तरीका
- इस आसन को करने के लिए आप पद्मासन की मुद्रा में भी बैठ सकते हैं।- दूसरा तरीका है हाथों को आगे मैट पर रखें। अब धीरे-धीर घुटनों को साइड निकाल कर बैठ जाएं हल्का आगे की ओर झुकते हुए।
- दोनों हाथों को सीधा रखे हुए अपने शरीर को आगे की ओर खींचे।- मुंह को खोलें और अपने जीभ को बाहर निकालें।
- नाक से सांस लें और आंखों को खुला रखें।
- इस पोज में आप शेर की तरह नजर आएंगे। - इस आसन में 20 से 30 सेकंड रूकें फिर दोबार से करें। 4 से 5 बार करना है।- इसके बाद आराम से बैठ जाएं।