Dengue: क्या आप भी करते हैं डेंगू से जुड़े इन मिथकों पर यकीन, तो एक्सपर्ट ने जानें क्या हैं इनकी सच्चाई
Dengue डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। देश के कई हिस्सों में लोग इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। डेंगू एक गंभीर बीमारी है जो किसी को भी अपना शिकार बना सकती है। हालांकि इससे जुड़ी अधूरी जानकारी कई बार हानिकारक साबित होती है। ऐसे में डेंगू से जुड़े कुछ आम मिथक के बारे में जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात की।
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Fri, 08 Sep 2023 07:11 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Dengue: इन दिनों पूरे देश में तेजी से डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। हर साल बरसात में मौसम में इस बीमारी का आतंक देखने को मिलता है, लेकिन इस साल इसके मामलों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं इसकी वजह से कुछ मौतों के मामले भी सामने आए हैं। हाल ही में बेंगलुरु से इसकी वजह से पहली मौत दर्ज की गई। वहीं, पड़ोसी बांग्लादेश में भी डेंगू की वजह से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। डेंगू एक खतरनाक बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से फैलता है। यह बीमारी अक्सर मानसून के मौसम में ज्यादा फैलती है।
ऐसे में जरूरी है कि इसे लेकर लोगों को सही और पूरी जानकारी हो। अक्सर किसी चीज की गलत या अधूरी जानकारी हमारे लिए हानिकारक हो सकती है। ऐसा ही डेंगू के मामले में है। दरअसल, डेंगू को लेकर कई ऐसे मिथक प्रचलित हैं, जिन पर कई सारे लोग विश्वास करते हैं। ऐसे में डेंगू से जुड़े कुछ आम मिथक और उनके तथ्यों के बारे में जानने के लिए हमने फरीदाबाद के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन के सलाहकार डॉ. अनुराग अग्रवाल से बात की।
मिथक 1- कोई भी मच्छर डेंगू का कारण बन सकता है।
फैक्ट- नहीं, कोई भी मच्छर डेंगू का कारण नहीं बन सकता। डेंगू मुख्य रूप से एडीज मच्छर प्रजातियों, विशेष रूप से एडीज एजिप्टी और एडीज एल्बोपिक्टस द्वारा फैलता है।यह भी पढ़ेंः सेहत के लिए बेहद लाभकारी श्रीकृष्ण का प्रिय पंचामृत, जानें इसके कुछ गजब के फायदे