Smoking Side Effects: आंखों की रोशनी छीन सकती है धूम्रपान और शराब की लत!
हार्ट लीवर और फेफड़ों पर धूम्रपान और शराब का कैसा असर पड़ता है इस बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दो चीजों की लत आपकी आंखों की रोशनी भी छीन सकती है? दरअसल हाल ही में डॉक्टर्स द्वारा इस बात का खुलासा किया गया है। आइए आपको स्मोकिंग और शराब पीने से जुड़े इन नुकसानों के बारे में रूबरू करवाते हैं।
आईएएनएस, नई दिल्ली। Smoking Side Effects: धूम्रपान और शराब का सेवन उन बुरी लत में से है, जिसके साइड इफेक्ट्स किसी से छिपी बात नहीं है। दिल, लीवर और फेफड़ों पर पड़ने वाले इसके बुरे असर से कोई अनजान नहीं है। इस बीच अब डॉक्टरों ने आंखों पर पड़ने वाले इसके बुरे असर को लेकर खुलासा किया है, बताया गया है कि इन चीजों की लत आगे चलकर आपकी आंखों की रोशनी तक छीन सकती है। आइए जानें इसके बारे में।
आंखों की रोशनी छीन सकती है स्मोकिंग
हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि स्मोकिंग और शराब की लत से आंखों की रोशनी कम हो सकती है। यही नहीं, इससे मोतियाबिंद की समस्या भी हो सकती है। डॉ. धीरज गुप्ता, वरिष्ठ सलाहकार नेत्र विज्ञान, मारेंगो एशिया हॉस्पिटल, गुरुग्राम ने बताया कि धूम्रपान के कारण “आंखों सहित पूरे शरीर में रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं। ऐसे में मैक्यूलर डिजनरेशन और मोतियाबिंद जैसी स्थितियों के विकसित होने का खतरा बढ़ सकता है। इसके अलावा, धूम्रपान से आंखों की धमनियों में रुकावट हो सकती है, जिसके चलते गंभीर दृष्टि हानि या अंधापन भी हो सकता है।”
आंखों में ब्लड फ्लो की कमी
'धूम्रपान से डायबिटीज संबंधी रेटिनोपैथी, मोतियाबिंद और उम्र से संबंधित धब्बेदार अध:पतन (AMD) का खतरा बढ़ जाता है। सेंटर फॉर साइट नई दिल्ली के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. महिपाल सिंह सचदेव ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि यह आंखों में ब्लड फ्लो को कम कर देता है, जिससे दृष्टि संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।'
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया का बहुत ज्यादा इस्तेमाल बन रहा है Zen Z में बढ़ते तनाव और घटते कॉन्फिडेंस की वजह