Walking Mistakes: क्या चलते समय आप भी करते हैं ये 5 गलतियां, तो आज ही इन्हें पहचानकर करें सुधार
Walking Mistakes एक्सरसाइज फिट और एक्टिव रहने का एक बढ़िया ऑप्शन है। आजकल के बिजी शेड्यूल की वजह से लोग अक्सर वर्कआउट या जिम के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में खुद को हेल्दी रखने के लिए वॉकिंग एक बढ़िया विकल्प है। हालांकि कई बार वॉक करते समय हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो हम पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं।
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Mon, 16 Oct 2023 12:14 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Walking Mistakes: सेहतमंद रहने के लिए लोग कई सारे उपाय करते हैं। हेल्दी डाइट से लेकर वर्कआउट तक लोग फिट रहने के लिए लोग काफी कुछ अपनाते हैं। हालांकि, रोज की भागदौड़ और दिनभर बिजी रहने के बाद बड़ी मुश्किल से एक्सरसाइज करने का समय मिल पाता है। ऐसे में ज्यादातर लोग खुद को फिट रखने के लिए वॉकिंग करना पसंद करते हैं। यह एक तरह की एक्सरसाइज ही है, जो करने में बेहद आसान होती है।
इसे करने के लिए जिम जाने या भारी वजन उठाने की जरूरत नहीं है। हालांकि, बेहद सिंपल एक्सरसाइज होने के बाद भी लोग अक्सर चलते समय कुछ गलतियां कर देते हैं, जो आपकी सेहत पर नकारात्मक असर डालती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि ऐसी कौन सी गलतियां हैं, जो वॉक करते समय आपको बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- लंबे वक्त तक कानों में ईयरफोन का इस्तेमाल हो सकता है खतरनाक, जानें इसके साइड इफेक्ट्स
खराब पोश्चर
अगर आप चाहते हैं कि आपको वॉकिंग का पूरा फायदा मिले, तो हमेशा अपने पोश्चर पर ध्यान दें। चलते समय सीधा पोश्चर बनाए रखें और झुकने से बचें। ऐसा करने से सांस लेने में सुधार होता है, पीठ का तनाव कम होता है और सामान्य तौर पर संतुलन में सुधार होता है।
हाथ स्विंग न करना
चलते समय अपने हाथों को स्विंग करना वॉकिंग का एक अच्छा तरीका है। वॉकिंग के दौरान हाथों को स्विंग करने से आपकी चलने की क्षमता में सुधार होता है। साथ ही आपके संतुलन और लय को बनाए रखने में भी मदद मिलती है। हालांकि, कई लोग वॉकिंग के समय ऐसा नहीं करते, जिससे वॉक का पूरा फायदा नहीं मिल पाता है।गलत फुटवियर
वॉक करते समय गलत फुटवियर परेशानी का कारण बन सकते हैं और आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि वॉक के दौरान आप अच्छी फिटिंग वाले फुटवियर का इस्तेमाल करें, जो आरामदायक हों और जिसमें आपको चलने में आसानी हो। इस तरह आपको छाले और पैर से संबंधित अन्य समस्याएं होने की संभावना कम हो जाएगी।