Sore Throat Remedies: गले की खराश से पाना चाहते हैं जल्द आराम, तो बेहद कारगर साबित होंगे ये 5 घरेलू उपाय
Sore Throat Remedies सर्दियां आते ही अक्सर लोग खांसी-जुकाम और गले की खराश का शिकार हो जाते हैं। गले की खराश अक्सर हमारे लिए परेशानी की वजह बन जाती है और इसके कारण रोजमर्रा के काम भी प्रभावित होने लगते हैं। ऐसे में आप कुछ आसान से घरेलू नुस्खें आजमाकर बिना किसी दवा के तुरंत इससे राहत पा सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Sore Throat Remedies: गिरते तापमान के साथ ही ठंड से जोर पकड़ लिया है। दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय कोहरे की घनी चादर से ढका हुआ है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। सर्दियां आते ही अक्सर कई लोग खांसी-जुकाम का शिकार हो जाते हैं। साथ ही कुछ लोग इस मौसम में गले की खराश से परेशान रहते हैं। ऐसे में गले में होने वाली खराश और सर्दी-खांसी हमारे रोजमर्रा के काम को काफी प्रभावित करती है, जो हमारे लिए परेशानी की वजह बन जाते हैं।
ऐसे में लोग अक्सर इससे राहत पाने के लिए दवाओं का सहारा लेते हैं, जो बाद में दूसरी परेशानियों की वजह बन जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस सर्दी गले की खराश से परेशान हैं और बिना दवाई जल्द इससे आराम पाना चाहते हैं, तो इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।यह भी पढ़ें- सर्दियों में अक्सर बढ़ सकती है Hypertension की समस्या, इन 4 संकेतों से करें हाई बीपी की पहचान
बेकिंग सोडा से गरारे
गले की खराश दूर करने के लिए नमक के पानी का गरारा सबसे कारगर और लोकप्रिय उपाय है, लेकिन आप बेकिंग सोडा और नमक के पानी से भी गरारे कर राहत पा सकते हैं। बेकिंग सोडा और नमक के पानी से गले की खराश को शांत करने में मदद मिल सकती है। यह उपाय बैक्टीरिया को कम कर सकता है और फंगस के विकास को रोक सकता है।
कैमोमाइन चाय
कैमोमाइल चाय सेहत के लिए काफी गुणकारी होती है। इसे कई समस्याओं के इलाज के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, गले की खराश इन्हीं में से एक है। यह आपकी इम्युनिटी को भी बूस्ट करता है, जिससे आपके शरीर को गले में खराश पैदा करने वाले वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद मिल सकती है।नमक के पानी का गरारा
अगर आप गले की खराश से तुरंत राहत पाना चाहते हैं, तो नमक के पानी से गरारे कर सकते हैं। यह इस समस्या से जल्द आराम पाने का सबसे सरल और कारगर तरीका है। यह गले में मौजूद कीटाणुओं को कम करने में भी मदद कर सकता है।