आज से ही खाना शुरू कर दें ये 5 सब्जियां, चर्बी हो जाएगी गायब, शेप में आ जाएगी बॉडी!
वजन कम करने (Weight Loss) के लिए खाना छोड़ना जरूरी नहीं होता बल्कि सही खाना जरूरी है। इसलिए आज हम आपको 5 ऐसी सब्जियों (5 Vegetables for Weight Loss) के बारे में बताने वाले हैं जिनमें कार्बोहाइड्रेट्स कम होता है और अन्य पोषक तत्व ज्यादा। इन्हें खाने से शरीर में कमजोरी नहीं आती और तेजी से वेट लॉस करने में मदद मिलती है। आइए जानें इन सब्जियों के नाम।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वजन कम करने (Weight Loss) के लिए सबसे हमारे दिमाग में आता है कि खाना कम कर दें। लेकिन ये सही तरीका नहीं है। इससे आपका शरीर कमजोर हो सकता है और बाद में दोगुनी तेजी से वजन भी बढ़ सकता है। बल्कि वेट लॉस के लिए डाइट में सही चीजों को शामिल करना जरूरी है। सब्जियां (Vegetables for Weight Loss) किसी भी स्वस्थ आहार का एक जरूरी हिस्सा हैं और जब आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हों, तो ये खासतौर से महत्वपूर्ण हो जाते हैं।
सब्जियों से आपको जरूरी विटामिन, मिनरल्स और फाइबर मिलता है। खास बात ये है कि इनमें कार्बोहाइड्रेट कम होता है, जिसके कारण वेट लॉस में ये काफी मददगार होती हैं। आज हम आपको 5 ऐसी सब्जियों (5 Low Carb Vegetables) के बारे में बताएंगे, जो लो कार्ब्स वाली हैं और वजन घटाने में काफी मददगार भी।
पालक
पालक एक पत्तेदार सब्जी है, जो पोषक तत्वों से भरपूर होती है और कैलोरी में कम होती है। यह विटामिन-ए, सी और के का एक बेहतरीन स्रोत है। साथ ही, मैग्नीशियम और पोटेशियम भी। पालक में केवल 7 कैलोरी प्रति कप होती है और यह केवल 1 ग्राम कार्बोहाइड्रेट रखता है। इसलिए वजन कम करने के लिए अपनी डाइट में इसे जरूर शामिल करें।यह भी पढ़ें: Belly Fat को मक्खन की तरह पिघला देंगे ये हर्ब्स और सीड्स, कुछ ही दिनों में अंदर हो जाएगी तोंद!
ब्रोकोली
ब्रोकोली एक क्रूसिफेरस सब्जी है, जो फाइबर और विटामिन-सी से भरपूर होती है। यह पोटेशियम और विटामिन-के का भी एक अच्छा स्रोत है। ब्रोकोली में केवल 31 कैलोरी प्रति कप होती है और यह केवल 6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट रखता है। इसलिए वजन कम करने के लिए ब्रोकली को भी डाइट का हिस्सा बनाएं।फूलगोभी
फूलगोभी भी एक क्रूसिफेरस सब्जी है, जो फाइबर और विटामिन-सी से भरपूर होती है। यह भी विटामिन-के और पोटेशियम का भी एक अच्छा स्रोत है। फूलगोभी में केवल 25 कैलोरी प्रति कप होती है और यह केवल 5 ग्राम कार्बोहाइड्रेट रखता है।