Move to Jagran APP

White Brinjal Benefits: शरीर में जमे बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकता है सफेद बैंगन, वजन घटाने में भी है कारगर

White Brinjal Benefits बैंगन की सब्जी भले ही आपको बेस्वाद लगे लेकिन ये कई सारे गुणों से भरपूर होता है। इसमें कई सारे ऐसे न्यूट्रिशन मौजूद होते हैं जिनकी हमारी बॉडी को जरूरत होती है। बैंगन की तीन से चार रंगों की वैराइटी आपको देखने को मिल जाएगी। बैंगनी हरे बैंगन का ही लोग ज्यादातर सेवन करते हैं लेकिन क्या आप सफेद बैंगन के गुणों से वाकिफ हैं?

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Thu, 19 Oct 2023 07:53 AM (IST)
Hero Image
White Brinjal Benefits: सफेद बैंगन खाने के फायदे
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। White Brinjal Benefits: बैंगन का नाम सुनते ही कई लोग खाना न खाने का बहाना बनाने लगते हैं, तो कई बस सब्जी को चुगते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले बैंगन के कुछ ऐसे फायदों के बारे में, जो आपकी सेहत के लिए हैं बेहद जरूरी, तो अगली बार स्वाद से समझौता करते हुए हेल्थ की फ्रिक करते हुए इसे खाएं। 

एक और बात बैंगन का कलर सिर्फ बैंगनी ही नहीं होता, बल्कि ये हरे और सफेद रंगों में भी पाया जाता है, लेकिन इन सभी रंगों के बैंगन के पोषक तत्व लगभग एक समान ही होते हैं, तो सफेद बैंगन खाने से सेहत को मिलते हैं किस तरह के फायदे. आइए जानते हैं।

ब्लड शुगर रखता है कंट्रोल

डायबिटीज एक बहुत ही गंभीर समस्या है, जो हमारी सेहत को कई तरीकों से प्रभावित कर सकती है। अगर आप इस गंभीर बीमारी से बचे रहना चाहते हैं, तो हेल्दी खानपान और लाइफस्टाइल को फॉलो करने पर ध्यान दें। इसके लिए आप सफेद बैंगन को भोजन में शामिल करें। बैंगन के साथ ही इसकी पत्तियां भी बहुत गुणकारी हैं, इसमें फाइबर और मैग्नीशियम मौजूद होते हैं, जो ब्लड में शुगर की मात्रा को कम करने का काम करते हैं।

वजन घटाने में कारगर

क्योंकि इसमें फाइबर की मौजूदगी है, जिसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है। जिस वजह से बार-बार भूख नहीं लगती, जिससे आप बेवजह नहीं खाते और इससे वजन कम करना आसान हो जाता है। 

बैड कोलेस्ट्रॉल करता है कम

सफेद बैंगन को खाने से शरीर में जमे बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम किया जा सकता है। इसमें मौजूद न्यूट्रिशन ब्लड में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करते हैं और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का। कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रखकर हार्ट की बीमारियों से बचा जा सकता है।

किडनी को रखता है हेल्दी

सफेद बैंगन में बॉडी को डिटॉक्स करने के गुण भी पाए जाते हैं, जिससे किडनी पर बहुत ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ता और इस वजह से किडनी भी हेल्दी रहती है। 

ये भी पढ़ेंः- डायबिटीज के खतरे को कम कर हार्ट को हेल्दी रखता है बैंगन, यहां जानें बिना प्याज-लहसुन के भरवां बैंगन की सब्जी

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Pic credit- freepik