महिलाओं और पुरुषों में अलग हो सकते हैं Heart Attack के लक्षण, वक्त पर इलाज से बचाई जा सकती है जान
हार्ट अटैक एक ऐसी कंडिशन है जिसमें वक्त पर मदद न मिले तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि हार्ट हेल्थ का ख्याल रखा जाए। हार्ट अटैक के लक्षणों (Heart Attack Symptoms) को पहचानकर वक्त पर इलाज किया जा सकता है। आइए जानते हैं किन संकेतों की मदद से हार्ट अटैक (Heart Attack) की पहचान की जा सकती है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Symptoms of Heart Attack: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019 में कार्डियोवैस्कुलर डिजीज की वजह से 1.79 करोड़ लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और इनमें 85 प्रतिशत हार्ट अटैक (Heart Attack) और स्ट्रोक के मामले थे। इस आंकड़े को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्या के बारे में सही जानकारी होना कितना जरूरी है, ताकि इससे वक्त रहते जान बचाने में मदद मिल सके।
क्लीवलैंड क्लीनिक के मुताबिक, हार्ट अटैक (Heart Attack) एक ऐसी जानलेवा कंडिशन है, जिसमें दिल के कुछ हिस्सों तक सही मात्रा में ब्लड न पहुंच पाने की वजह से वहां की मांसपेशियां मरने लगती हैं। इसके कारण दिल ब्लड पंप करने में असक्षम हो जाता है, जिस वजह से शरीर के अन्य हिस्सों तक ब्लड नहीं पहुंच पाता। वैसे तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे प्रमुख वजह है आर्टरीज में प्लेग इकट्ठा होना। प्लेग आर्टरीज को ब्लॉक कर देता है, जिससे ब्लड उससे ठीक से पास नहीं हो पाता और इसके कारण हार्ट अटैक आ सकता है।
हार्ट अटैक आने पर अगर व्यक्ति को वक्त पर इलाज न मिले, तो दिल को कुछ गंभीर नुकसान हो सकते हैं और कई मामलों में मौत भी हो सकती है। इसलिए हार्ट अटैक के लक्षणों (Symptoms of Heart Attack) के बारे में जानकारी होना काफी जरूरी है। दरअसल, इसके कुछ लक्षण ऐसे होते हैं, जिन्हें लोग एसिडिटी समझकर अनदेखा कर देते हैं, लेकिन इस लापरवाही की वजह से आपकी जान पर भी बन सकती है। इसलिए हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में जानने के लिए हमने डॉ. संजीव चौधरी (मैरिंगो एशिया अस्पताल, गुरुग्राम के कार्डियोलॉजी विभाग के क्लीनिकल डायरेक्टर) से बात की। आइए जानें इस बारे में उन्होंने क्या जानकारी साझा की।
डॉ. चौधरी ने एक बेहद चौंकाने वाली बात बताई की महिलाओं और पुरुषों में हार्ट अटैक के लक्षण बिल्कुल अलग हो सकते हैं। हालांकि, कुछ लक्षण ऐसे भी होते हैं, जो दोनों में देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: अगर आप भी हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट और हार्ट फेलियर को मानते हैं एक, तो जानें इनके बीच का अंतर
पुरुषों में हार्ट अटैक के लक्षण-
- सीने के बीच में या बाईं ओर दर्द होना, जो बाएं हाथ तक फैल रहा हो।
- बहुत अधिक पसीना आना
- बेचैनी या घबराहट जैसा महसूस होना
महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण-
- मितली आना
- धुंधला दिखना
- असहज महसूस होना
- चक्कर आना
- दाएं हाथ में या पीठ में दर्द होना
- सीने के दाईं ओर दर्द होना
कैसे करें हार्ट अटैक से बचाव?
हार्ट अटैक के लक्षण को कम करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि हम हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करें।- रोजाना 30 से 45 मिनट तक एक्सरसाइज करें। वॉकिंग, रनिंग, स्विमिंग, योग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग आदि की मदद से हार्ट को हेल्दी रखने में काफी मदद मिलेगी।
- अपनी डाइट में फल, सब्जियों, साबुत अनाज, डेयरी प्रोडक्ट्स को शामिल करें और जंक व प्रोसेस्ड फूड्स से जितनी हो सके, उतनी दूरी बनाएं।
- स्मोकिंग करने से सिर्फ फेफड़ों को ही नुकसान नहीं होता है, बल्कि आर्टरीज भी डैमेज हो सकती हैं, जिसके कारण हार्ट अटैक का खतरा रहता है। इसलिए स्मोकिंग बिल्कुल भी न करें।
- ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है, नहीं तो इनकी वजह से दिल से जुड़ी परेशानियों का रिस्क बढ़ जाता है।
- नियमित चेकअप करवाना भी हार्ट हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है।