Move to Jagran APP

टाटा मेमोरियल सेंटर का दावा, Cancer से बचाएगी ‘100 रुपए’ की टैबलेट

दुनियाभर में कई लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। यह एक ऐसी बीमारी है जो सही समय पर इलाज न मिलने की वजह से जानलेवा तक साबित हो सकती है। हालांकि इस खतरनाक बीमारी को लेकर एक उम्मीद की किरण नजर आई है। दरअसल हाल ही में टाटा मेमोरियल सेंटर के डॉक्टर्स ने दावा किया है कि उन्होंने कैंसर के इलाज के लिए दवाई बना ली है।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 28 Feb 2024 03:29 PM (IST)
Hero Image
टाटा के डॉक्टर्स को मिली कैंसर के इलाज में बड़ी सफलता
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कैंसर (Cancer) एक गंभीर बीमारी है, जो किसी को भी अपना शिकार बना सकती है। यह बीमारी दुनियाभर में कई लोगों को प्रभावित करती है और कई लोगों की मौत का कारण भी बनती है। हालांकि, अब इस गंभीर और जानलेवा बीमारी को लेकर एक उम्मीद जगाने वाली खबर सामने आई है। हाल ही में टाटा (Tata Memorial Centre) के एक शोध में यह दावा किया गया है कि उन्होंने कैंसर की संभावित दवा ढूंढ ली है, जो न सिर्फ कैंसर सेल्स को फिर से बढ़ने से रोक सकती है, बल्कि इसकी कीमत भी काफी किफायती है।

यह भी पढ़ें- IVF के जरिए दूसरे बच्चे को जन्म देंगी ​​​​सिद्धू मूसेवाला की मां, जानें इस प्रक्रिया से जुड़ी सभी जरूरी बातें

कैंसर को रोकेगी ये टैबलेट

टाटा मेमोरियल सेंटर के डायरेक्टर डॉ. राजेंद्र बडवे ने एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ने अपने नए शोध के जरिए कैंसर ट्रीटमेंट थेरेपी के दुष्प्रभावों को कम करने के साथ-साथ कैंसर के दोबारा बढ़ने या होने से रोकने के लिए एक टैबलेट विकसित की है, जिसकी कीमत मात्र 100 रुपए है। उन्होंने कहा कि टाटा के डॉक्टर्स इस टैबलेट पर करीब एक दशक से काम कर रहे हैं। इस दवा को जून-जुलाई में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) से मंजूरी मिलने की संभावना है।

दोबारा कैसे होता है कैंसर?

डॉक्टर ने आगे कहा कि एक बार मंजूरी मिलने के बाद यह टैबलेट कीमोथेरेपी जैसे ट्रीटमेंट के बुरे प्रभावों को 50 प्रतिशत तक कम करने और कैंसर के दोबारा होने की संभावना को 30% तक कम करने में मददगार साबित हो सकती है। यह संस्थान के अनुसार अब तक का सबसे सस्ता और सबसे प्रभावी कैंसर ट्रीटमेंट है। इस शोध अध्ययन में पाया गया कि मरने वाले कैंसर सेल्स कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी के बाद सेल-फ्री क्रोमैटिन पार्टिकल छोड़ते हैं, जो हेल्दी सेल्स को कैंसर में बदल सकते हैं।

ऐसे कैंसर से बचाएगी टैबलेट

ऐसे में इस समस्या का समाधान खोजने के लिए, डॉक्टर्स ने चूहों को रेस्वेराट्रोल और कॉपर (R+Cu) के साथ प्रो-ऑक्सीडेंट टैबलेट दीं। R+Cu ऑक्सीजन रेडिकल प्रोड्यूस करता है, जो इन क्रोमैटिन पार्टिकल को नष्ट कर देता है।

जब मौखिक रूप से इस टैबलेट को दिया गया तो पेट में इससे ऑक्सीजन रेडिकल्स प्रोड्यूस हुए, जो ब्लड सर्कुलेशन में प्रवेश करने के लिए जल्दी से अवशोषित हो जाते हैं। ऑक्सीजन रेडिकल्स सर्कुलेशन में जारी क्रोमैटिन पार्टिकल को नष्ट कर देते हैं और 'मेटास्टेसिस' को रोकते हैं - कैंसर कोशिकाओं को शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में ले जाना। शोधकर्ताओं ने दावा किया कि R+Cu कीमोथेरेपी टॉक्सिसिटी को भी रोकता है।

कब तक होगी दवा?

डॉक्टर ने आगे यह भी बताया कि, "कैंसर ट्रीटमेंट के दुष्परिणामों पर असर का परीक्षण चूहों और इंसानों दोनों पर किया गया, लेकिन इसकी रोकथाम का परीक्षण अभी सिर्फ चूहों पर किया गया। इसके लिए मानव परीक्षण यानी ह्यूमन ट्रायल पूरा करने में लगभग पांच साल लगेंगे। ऐसे में इस नए उपचार का लाभ उठाने के लिए लोगों को कुछ वर्षों तक इंतजार करना पड़ सकता है। इससे पहले हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी घोषणा की थी कि रूसी वैज्ञानिक कैंसर के टीके विकसित करने के करीब हैं, जो जल्द ही रोगियों के लिए उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें- अंटार्कटिक में पहली बार मिला Bird Flu का मामला, जानें क्या है यह बीमारी और इंसानों के लिए कितनी खतरनाक

Picture Courtesy: Freepik