चीख-चीखकर गंभीर बीमारी का संकेत देते हैं शरीर के ये 7 लक्षण, जिंदगी से है प्यार तो न करें नजरअंदाज
हम चाहे हेल्दी हो या बीमार हमारा शरीर हर हाल में सेहत का राज बता देता है। खासकर बीमार होने या शरीर में किसी गंभीर बीमारी के पनपने पर शरीर पहले ही चेतावनी देना शुरू कर देता है। आमतौर पर कुछ गंभीर बीमारी (Warning signs of serious illness) होने पर शरीर में कुछ संकेत नजर आते हैं जिनकी मदद से समय रहते बीमारी का पता लगाया जा सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हमारे खानपान और रहन-सहन का सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। जिस तरह हेल्दी रहने पर हमारा शरीर दुरुस्त नजर आता है, उसी तरह से शरीर में कुछ समस्याएं या बीमारी होने पर भी शरीर संकेत देना शुरू कर देता है। हमारा शरीर अक्सर कुछ लक्षणों के जरिए हमें यह बताने की कोशिश करता है कि हमारे अंदर कोई गंभीर बीमारी पनप रही है। हालांकि, ये लक्षण इतने सामान्य होते हैं कि इन्हें आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है और इस वजह से कई बार गंभीर बीमारियों का पता लगाने में देर हो जाती है।
ऐसे में लोगों को इन लक्षणों के बारे में जागरूक करने के मकसद से डॉक्टर सौरभ सेठी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर ऐसे सात गंभीर लक्षणों के बारे में बताया, जो शरीर में पनप रही किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 7 सामान्य लक्षणों और इससे जुड़ी बीमारियों के बारे में-यह भी पढ़ें- कई बीमारियों में रामबाण है Chhath Puja के प्रसाद के चढ़ने वाला डाभ नींबू, फायदे जानकर रह जाएंगे दंग
सीने में दर्द
अगर आपको अक्सर या लगातार सीने के दर्द महसूस हो रहा है, तो इसे अनदेखा किए बिना तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। खासकर सीने में होने वाला ऐसा दर्द, जो लेफ्ट आर्म तक महसूस हो रहा है, हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है।
बोलने में परेशानी होना
अगर आपको अचानक बोलने में परेशानी महसूस होने लगे या आपके शब्द अस्पष्ट होने लगे, तो इसे भूलकर भी नजरअंदाज न करें। बोलने में परेशानी या फिर आपके चेहरे का एक तरफ का भाग झुका हुआ नजर आने लगे, तो यह स्ट्रोक का संकेत हो सकता है।यूरिन या मल में खून
अगर आपको अपनी यूरिन या मल में खून नजर आए, तो यह गंभीर समस्याओं का संकेत हो सकता है। यूरिन या मल में खून आने का मतलब है कि आपके कोलन या किडनी में कोई गंभीर समस्या हो सकती है।
एब्डोमिनल में तेज दर्द
कई लोगों को अक्सर एब्डोमिनल में तेज दर्द महसूस होता है, लेकिन लोग इसे आमतौर पर सामान्य मानकर अनदेखा कर दिया जाता है। हालांकि, सीवियर एब्डोमिनल पेन हर बार सामान्य नहीं होता और यह अपेंडिक्साइडिस और किडनी या गॉल ब्लेडर में स्टोन का संकेत हो सकता है।
View this post on Instagram