Healthy Heart Tips: बिजी शेड्यूल के कारण नहीं कर पा रहे हैं एक्सरसाइज, तो दिल को हेल्दी बनाएंगे घर के ये काम
Healthy Heart Tips इन दिनों तेजी से बदलती लाइफस्टाइल की वजह से लोग अक्सर कई समस्याओं का शिकार हो जाते हैं। दिल की बीमारी एक गंभीर मुद्दा है जो दुनियाभर में चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि दिल को सेहतमंद बनाने के लिए सही लाइफस्टाइल फॉलो की जाए। आप बिना एक्सरसाइज घर के इन कामों से हार्ट को हेल्दी बना सकते हैं।
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Fri, 06 Oct 2023 04:15 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Healthy Heart Tips: इन दिनों लोग लगातार कई सारी बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं। बीते कुछ समय से देश में लगातार दिल की बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में दिल को सेहतमंद रखने के लिए हेल्दी डाइट के साथ ही फिजिकल एक्टिविटी भी काफी जरूरी है। हालांकि, बिजी शेड्यूल की वजह से अक्सर एक्सरसाइज आदि के लिए समय निकाल पाना मुश्किल होता है।
हाल ही में सामने आई न्यू लैंसेट की एक स्टडी में कहा गया है कि घर में किए जाने वाले कामकाज हृदय रोग के जोखिम को कम करते हैं। इस नए अध्ययन में कहा गया है कि घरेलू कामकाज के साथ थोड़ी देर की शारीरिक गतिविधि से दिल का दौरा, स्ट्रोक और यहां तक कि समय से पहले मौत का खतरा भी कम हो सकता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू कामों के बारे में जिन्हें आप हेल्दी हार्ट के लिए अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं:-
गाडर्निंग
अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं, तो आपका यह शौक आपके दिल को सेहतमंद बनाने में मदद कर सकता है। पौधे लगाना, पौधों को पानी देना जैसे कम करने से आपकी हल्की कसरत होती है, जिससे ब्लड प्रेशर को कम करने, तनाव को कम करने और दिल की सेहत में सुधार करने में मदद मिलती है।यह भी पढ़ें- मानव शरीर की ये 10 रोचक बातें हैरान कर देंगी आपको!
झाड़ू लगाना
अपने घर में नियमित रूप से झाड़ू लगाने या वैक्यूम क्लिनर का इस्तेमाल करने से न सिर्फ आपके घर से धूल और प्रदूषक तत्वों को हटाने में मदद मिलती है, बल्कि दिल की सेहत में भी सुधार होता है। हालांकि, ध्यान रखें कि सफाई करते समय मास्क पहनें।पोंछा लगाना
पोंछा लगाने से न सिर्फ आपका फर्श साफ रहता है, बल्कि रेस्पिरेटरी संबंधी समस्याओं में योगदान देने वाली गंदगी और कीटाणुओं को घर से दूर कर एक स्वस्थ इनडोर वातावरण बनाए रखने में भी मदद मिलती है।