Move to Jagran APP

बरसात के दिनों में बीमारियों और संक्रमणों से रहना चाहते हैं दूर, तो इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

मानसून (Monsoon Health Tips) की दस्तक के साथ ही मौसम में बदलाव होने लगा है और इसकी वजह से हमारी इम्युनिटी कमजोर हो जाती है जिससे कई बीमारियां और संक्रमण हमें अपना शिकार बना लेते हैं। ऐसे में हेल्दी रहने के लिए कुछ आसान टिप्स अपनाए जा सकते हैं जिससे आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं हेल्दी रहने के कुछ टिप्स (tips to boost immunity)।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 02 Jul 2024 01:52 PM (IST)
Hero Image
मानसून में ऐसे बूस्ट करें इम्युनिटी (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। बरसात के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। हालांकि, मानसून में मौसम खुशनुमा होने के साथ ही कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। अक्सर मौसम में बदलाव के साथ हमारी इम्युनिटी भी काफी कमजोर हो जाती है। ऐसे में विभिन्न बीमारियों और संक्रमणों का हमें शिकार बनाना आसान हो जाता है। यही वजह है कि इस दौरान मौसमी फ्लू के मामले भी काफी बढ़ जाते हैं।

इसलिए जरूरी है कि बरसात के मौसम में खुद को बीमारियों और संक्रमणों से सुरक्षित और हेल्दी बनाए रखने के लिए कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखा जाए। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे मानसून में खुद को हेल्दी रखने के कुछ आसान तरीकों के बारे में-

यह भी पढ़ें- मानसून में ऐसे रखेंगे सेहत का ख्याल, तो नहीं पड़ेंगे बार-बार बीमार!

डाइट में शामिल करें प्रोबायोटिक्स

प्रोबायोटिक्स आपकी इम्युनिटी को बेहतर करने में मदद करते हैं। ऐसे में स्वस्थ और सुरक्षित रहने के लिए अपनी डाइट में प्रोबायोटिक से भरपूर टोफू, दही और टेम्पेह जैसे फूड शामिल करें। इन्हें खाने से आपके पेट के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और आपके शरीर में खराब बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद मिल सकती है।

भीगने से बचें

बरसात के मौसम में अक्सर बारिश की वजह से लोग भीग जाते हैं, जिससे वह बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि इस मौसम में आप जब आप बाहर निकलें तो बारिश में भीगने से बचने के लिए अपने आप को रेनकोट या छाता साथ जरूर रखें।

बाहर का खाने से बचें

मानसून के महीनो में जितना हो सके बाहर का खाने से बचें। इन दिनों बाहर का अनहेल्दी और जंक फूड खाने से कई बीमारियां हो सकती हैं। खासकर बरसात के दौरान, क्योंकि भोजन में दूषित हो जाता है।

हॉट ड्रिंक्स पिएं

बरसात के दिनों खुद को हेल्दी रखने और अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए आप सूप, हर्बल चाय और काढ़ा जैसी हॉट ड्रिंक्स को डाइट में शामिल कर सकते हैं। इससे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने और बारिश के मौसम में गले में खराश को रोकने में मदद मिल सकती है।

नियमित व्यायाम करें

अगर आप खुद को हेल्दी और फिट रखना चाहते हैं, तो नियमित व्यायाम इसका एक आसान और कारगर उपाय है। रोजाना एक्सरसाइज करने से आपको फिट रहने और मानसून में खुद को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें- मानसून के मौसम में रखें इन बातों का ध्यान, पास भी नहीं फटकेगा सर्दी-जुकाम

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram