Move to Jagran APP

Sugar Craving: चीनी के आगे हो जाते हैं मजबूर? तो इन आदतों को अपनाकर करें शुगर क्रेविंग को कम

Sugar Craving दिल की बीमारी से लेकर डायबिटीज रोग तक चीनी सेहत के लिए कई तरह से हानिकारक हो सकती है। इसका सबसे अच्छा उपाय है कि चीनी को अपनी लाइफ से हटा दिया जाए लेकिन ऐसा कर पाना आसान नहीं होता। इसके लिए धीरे-धीरे आदत डालने की जरूरत होती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बताएंगे।

By Ritu ShawEdited By: Ritu ShawUpdated: Fri, 21 Jul 2023 11:03 AM (IST)
Hero Image
चीनी की आदत को ऐसे धीरे-धीरे करें कम
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Sugar Craving: चीनी मुंह में जितनी मिठास घोलती है सेहत पर इसका उतना ही कड़वा असर पड़ता है। हद से ज्यादा चीनी सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है, जिससे मोटापे, टाइप 2 डायबिटीज और हार्ट डिजीज का भी खतरा काफी बढ़ जाता है। इसका सबसे सरल और सामान्य उपाय है अपनी डाइट से चीनी को कम कर लेना। हालांकि, यह इतना आसान नहीं होता। जिन लोगों को मीठा पसंद होता है, उनके लिए इसे कम करना या छोड़ पाना बहुत मुश्किल होता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से शुगर हैबिट्स को कम करने में आसानी हो सकती है।

चीनी की आदत को कैसे कम करें?

1. फूड हैबिट्स में बदलाव करें

फल, सब्जियां, लीन प्रोटीन और साबुत अनाज जैसे फूड्स को चुनें। इनमें आमतौर पर चीनी की मात्रा कम होती है और पोषक तत्वों और फाइबर से भी भरपूर होते हैं।

2. शुगर वाले ड्रिंक्स से बचें

कोल्ड ड्रिंक्स, फलों के रस और मीठी कॉफी में अधिक मात्रा में चीनी होती है। ऐसे में इनके बजाय हर्बल टी या बिना चीनी वाले ड्रिंक्स की आदत डालें।

3. सैचुरेटेड स्नैक्स को कम करें

कुकीज़, कैंडीज़ और अन्य मीठे स्नैक्स देखने में आकर्षक लग सकते हैं, लेकिन इनमें चीनी की मात्रा इतनी ज्यादा होती है कि सेहत के लिए काफी खतरनात साबित हो सकते हैं। इनके बजाय मेवे, बीज, ग्रीक योगर्ट या ताजे फलों की आदत डालें।

4. धीरे-धीरे कमी लाएं

चीनी को अपने जीवन से पूरी तरह से नहीं निकाला जा सकता है, लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे इसमें कमी लाई जा सकती है। इसलिए अपनी चाय में दो चम्मच चीनी के बजाय 1 चम्मच से शुरुआत करें।

5. बिना चीनी वाले प्रोडक्ट्स चुनें

दही, दलिया और अखरोट के दूध जैसे बिना चीनी वाले प्रोडक्ट्स को चुनें। इससे धीरे-धीरे चीनी की आदत को कम कर सकते हैं।

Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।

Picture Courtesy: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram