Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Postpartum Depression: डिलीवरी के बाद आप भी कर रही हैं तनाव का सामना, तो इन तरीकों से करें इससे डील

मां बनना एक महिला के लिए बेशक सुखद अहसास होता है लेकिन कई बार इसकी वजह से उन्हें कई समस्याओं सामना भी करना पड़ता है। बच्चे के जन्म के बाद उन्हें कई शारीरिक और मानसिक समस्याओं को झेलना पड़ता है। Postpartum Depression इन्हीं समस्याओं में से एक है जो कई बार गंभीर रूप ले सकती है। जानते हैं कैसे इसे डील करें।

By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 24 May 2024 07:31 PM (IST)
Hero Image
पोस्टपार्टम डिप्रेशन से निपटने के लिए अपनाएं ये टिप्स (Picture Credit- Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि हर 5 में से एक महिला प्रेग्नेंसी के दौरान या डिलीवरी के बाद किसी न किसी प्रकार के मेंटल हेल्थ संबंधित स्थिति से गुजरती है। एक महिला सिर्फ प्रेग्नेंसी ही नहीं, बल्कि बच्चे के जन्म के बाद भी कई तरह के शारीरिक और मानसिक बदलावों से गुजरती हैं। ऐसे में कई बार वह खुदकुशी जैसा खतरनाक कदम तक उठा लेती हैं। इसलिए जरूरी है कि डिलीवरी के बाद महिलाओं में होने वाले इन मानसिक बदलावों का ध्यान रखा जाए और उन्हें ठीक होने में मदद की जाए, ताकि वह खुद को इस समस्या से बाहर निकाल सकें।

यह भी पढ़ें- महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करती है Thyroid की समस्या, इन लक्षणों से करें इसकी पहचान

पोस्टपार्टम मेंटल हेल्थ स्थितियां कुछ इस प्रकार की हो सकती हैं

  • एंग्जायटी
  • डिप्रेशन
  • ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर
  • बाई पोलर डिसऑर्डर
  • पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर
  • साइकोसिस

बच्चे के जन्म के बाद जरूरी नहीं है कि हर मां को खुशी महसूस हो। डिलीवरी के बाद एक महिला कई प्रकार के शारीरिक और मानसिक बदलावों से गुजरती है। उनके शरीर में चल रहे कई प्रकार के हार्मोनल बदलाव जरूरी नहीं है कि उन्हें अच्छा महसूस कराएं। ऊपर से बढ़ी हुई जिम्मेदारी, काम का बोझ, शारीरिक कमजोरी और बहुत सारे न दिखने वाले मानसिक तनाव से एक महिला हर समय गुजरती रहती है। इससे उनकी पोस्टपार्टम हेल्थ प्रभावित होती है। पोस्टपार्टम मेंटल हेल्थ कांप्रोमाइज होने से कई प्रकार के लक्षण महसूस हो सकते हैं, जैसे –

  • मूडी रहना
  • अपसेट होना
  • गिल्टी और शर्म महसूस होना
  • अधिक या कम खाना
  • अधिक या कम सोना
  • थकान
  • रोने की तीव्र इच्छा
  • किसी भी काम में दिलचस्पी न लेना
  • हर समय नेगेटिव विचार आना
  • ओवरथिंकिंग करना
  • सुसाइड के विचार आना

ऐसे करें पोस्टपार्टम डिप्रेशन से डील

ऐसी महिलाओं को अपने सेहत के लिए खुद कदम आगे बढ़ाना चाहिए, जिससे वे अपने साथ अपने बच्चे के भविष्य की भी सुरक्षा कर सकें। आइए जानते हैं कि ऐसे में क्या महिलाओं को करना चाहिए-

  • अपनी मां या फिर किसी अनुभवी करीबी इंसान से अपनी भावनाएं शेयर करें। वे आपको ऐसी स्थिति से निपटने के अनुभवी तरीके बता सकती हैं।
  • पार्टनर से निसंकोच मदद लें। घर के काम हो या फिर बच्चे के काम, अपनी सेल्फ केयर को ध्यान में रखते हुए अपने पार्टनर से जरूरी मदद लें।
  • केयरटेकर की मदद लें। या फिर घर के अन्य काम के लिए किसी हाउसहेल्प की मदद लें जिससे आपके काम का बोझ हल्का हो और आप मात्र अपने और अपने बच्चे के बारे में सोच सकें।
  • पुराने खास दोस्तों से बात करें। लेकिन ऐसे लोगों से बात न करें जो आपके ऊपर तरस खाने जैसी बातें करें। ऐसे दोस्तों से बात करें जो आपको खूब हंसाएं और कुछ देर के लिए आपको अपने बचपन में ले जाएं।
  • जब कुछ भी प्रभावी न लगे और स्थिति में कोई सुधार न आए, तो बिना देर किए साइकेट्रिस्ट से मिलें।

अन्य ये तरीके अपना कर भी आप अपनी मैटरनल हेल्थ में सुधार ला सकती हैं –

  • नेचर से कनेक्ट करें
  • मेडिटेट करें
  • वॉक करें
  • शॉवर लें यू
  • जर्नल लिखें
  • प्रेरणा देने वाली शॉर्ट स्टोरीज़ पढ़ें

यह भी पढ़ें-  शरीर में दिखने वाले ये लक्षण करते हैं PCOS की ओर इशारा, एक्सपर्ट के बताए इन तरीकों से करें इसे मैनेज