Move to Jagran APP

Ghee For Weight Loss: वजन घटाने की कर रहे हैं कोशिश, तो ऐसे करें घी को डाइट में शामिल

Ghee For Weight Loss हम आपने आसपास कई ऐसे लोगों को देखते हैं जो वजन घटाने की कोशिश कर रहे होते हैं। इसी के साथ यह भी देखने को मिलता है कि वेट लॉस जर्नी शुरू होते ही वे तेल और मक्खन के साथ घी को भी थाली से निकाल देते हैं। जबकि ऐसा बिल्कुन नहीं करना चाहिए। आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

By Ritu ShawEdited By: Ritu ShawUpdated: Fri, 18 Aug 2023 02:15 PM (IST)
Hero Image
वेट लॉस करने के लिए ऐसे करें घी का सेवन
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ghee For Weight Loss: जब वजन घटाने की बात आती है, तो एक बैलेंस्ड डाइट लेना बेहद जरूरी हो जाता है। इसमें घी एक भरोसेमंद साथी की भूमिका निभा सकता है, जो वेट लूज करने से लेकर शरीर को हेल्दी बनाने तक आपकी मदद करेगा। हेल्दी फैट और आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर घी का अगर सावधानीपूर्वक इस्तेमाल किया जाए, तो अनगिनत लाभ मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि वजन घटाने में घी कैसे मददगार है।

वजन घटाने के लिए घी का इस्तेमाल कैसे करें?

1. सही मात्रा में खाएं

हम सभी जानते हैं कि घी पोषक तत्वों से भरपूर है और इसमें कैलोरी की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है। इसलिए एक्स्ट्रा कैलोरी सेवन को रोकने के लिए डाइट में घी की मात्रा का ध्यान रखें। एक चम्मच से शुरू करें और धीरे-धीरे अपनी कैलोरी की जरूरतों के मुताबिक इस्तेमाल करें।

2. अनहेल्दी फैट हटाए

मक्खन, मार्जरीन या वनस्पति तेल जैसे अनहेल्दी फैट को घी से रिप्लेस करें। घी में हेल्दी सैचुरेटेड फैट होता है, जिसके हाई टेम्परेचर पर ऑक्सीडाइज होने की संभावना कम होती है, जिससे यह खाना पकाने और भूनने के लिए एक बेहदतरीन विकल्प बन जाता है।

3. प्री-वर्कआउट एनर्जी

घी अपने मीडियम-चेन फैटी एसिड के कारण शरीर को लगातार एनर्जी देता है। वर्कआउट से पहले थोड़ी मात्रा में घी का सेवन करने से परफॉर्मेंस बेहतर करने में मदद मिल सकती है।

4. संयम रखें

घी अपने स्वास्थ्य लाभों के लिए मशहूर है। हालांकि, अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से अनावश्यक कैलोरी की मात्रा बढ़ सकती है। इसलिए वजन घटाने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए संतुलित में मात्रा में घी लेना जरूरी है।

5. एक्टिव रहें

घी को शामिल करने के साथ ही एक्टिव रहना बेहद जरूरी है। वजन घटाने के लिए नियमित शारीरिक गतिविधि को अपनाएं।

Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।

Picture Courtesy: Freepik