आपके जीवन में धुंधलापन ला सकता है Digital Overload, आंखों को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
अपनी आंखों के बिना जीवन का कल्पना करना लगभग न मुमकिन होता है। यही वजह है कि आंखों को हेल्दी रखने के लिए इनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा भी जरूरी है। हालांकि इन दिनों तेजी से बढ़ते Digital Overload की वजह से आंखों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ये टिप्स आपकी आंखों का ख्याल रखने में मददगार होंगे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आंखें हमारे शरीर के सेंसिटिव और अहम अंगों में से एक हैं। इसके बिना अपने जीवन की कल्पना करना तक नामुमकिम है। ऐसे में इनका ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। हालांकि, आज के टेक्नोलॉजी वाले युग में डिजिटल ओवरलोड की सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। ये मानसिक स्वास्थ्य के साथ शारीरिक स्वास्थ्य की भी प्रभावित कर रहा है।
तनाव, थकान और फोकस में कमी के साथ हर समय डिजिटल दुनिया में जीने से आंखों पर सबसे अधिक तनाव पड़ता है। इससे कम्प्यूटर विजन सिंड्रोम या डिजीटल आई सिंड्रोम भी हो सकता है। इसमें सिरदर्द, थकान और ब्लर विजन हो जाती है। ऐसे डिजिटल ओवरलोड से अपनी आंखों को बचाने के लिए अपनाएं कुछ कारगर टिप्स-
यह भी पढ़ें- कई वजहों से Puffy Eyes का शिकार हो जाते हैं लोग, छुटकारा पाने के लिए अपनाएं कुछ नेचुरल टिप्स
20–20–20 रूल
डिजिटल काम करते समय बीच-बीच में हर 20 मिनट में 20 सेकंड का ब्रेक लें और लगभग 20 फीट की दूरी पर देखें। इससे आंखों पर पड़ रहा लगातार दबाव कम होता है, जिससे स्क्रीन से ब्रेक मिलेगा और आंखों को राहत मिलती है।
स्क्रीन करें एडजस्ट
स्क्रीन का ऊपरी हिस्सा आपकी आंखों के लेवल पर होना चाहिए। आंखें ज्यादा झुका कर या ऊंचा कर के देखने से इन पर दबाव पड़ता है।स्क्रीन करें मैनेज
मोबाइल हो या लैपटॉप, सभी स्क्रीन की लाइट और कंट्रास्ट को मैनेज किया जा सकता है। इनके ब्राइटनेस लेवल को अपने आसपास की लाइट के बराबर रखें, जिससे स्क्रीन से आने वाली लाइट आंखों पर दबाव न डाल सके।