क्या आपको भी सर्दियों के मौसम में हर वक्त आता है आलस, तो दूर करने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स
ठंड का मौसम आ चुका है और जितना यह मौसम सुंदर लगता है उतना ही लेजी भी होता है। सर्दियों में हम काफी आलसी महसूस करने लगते हैं। इसकी वजह ज्यादा कार्ब्स वाला खाना भी हो सकता है और कम फिजिकल एक्टिविटी भी। लेकिन ठंड की वजह से आने वाले इस आलस को कम किया जा सकता है। जानें कैसे कर सकते हैं सर्दियों में आसल कम।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Mon, 27 Nov 2023 11:11 AM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Laziness: सर्दियों का मौसम अपने साथ आलस लेकर आता है। ऐसा लगता है मानो इस मौसम की शुरुआत होते ही, हमारे शरीर की सुफूर्ती जैसे कहीं गायब हो जाती है। कितनी ही कोशिश कर लें, लेकिन आलस से लड़ना बहुत मुश्किल होता है। इस वजह से हमारी प्रोडक्टिविटी भी कम हो जाती है। लेकिन सर्दी की वजह से होने वाले आलस को कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे कर सकते हैं आलस को दूर।
फिजिकल एक्टिविटी करें
फिजिकल एक्टिविटी न करने से आपकी बॉडी की मांसपेशियां अकड़ जाती हैं और ब्लड सर्कुलेशन भी धीमा हो जाता है। इस कारण से, आपके शरीर में दर्द और मूड भी खराब रह सकता है। एक्सरसाइज इन सभी परेशानियों को कम करने में आपकी मदद करेगा। इसलिए रोज थोड़ी देर एक्सरसाइज जरूर करें।
यह भी पढ़ें: सर्दियों में बढ़ते वजन को करना चाहते हैं कम, तो ये ड्रिंक्स कर सकते हैं आपकी मदद
ओवर इट न करें
सर्दियों के मौसम में अक्सर ही हम अधिक खाना खा लेते हैं। जिस वजह से, हमें नींद आती है और हम आलसी महसूस करते हैं। इसलिए अधिक खाने से बचें। यह आलस की वजह बनने के साथ-साथ कई बीमारियां, जैसे- डायबिटीज, फैटी लिवर, दिल की बीमारियां आदि की वजह भी बन सकता है। सर्दियों में खाने की क्रेविंग होना आम बात है, लेकिन इस पर कंट्रोल करने की कोशिश करें और अगर खाएं, तो हेल्दी ऑप्शन का चुनाव करें।