Mental Health: नहीं चाहते काम करे 'सफर', तो वर्क प्लेस पर इन टिप्स से रखें मेंटल हेल्थ का ख्याल
अपने काम में हम बेहतर परफॉर्म करें इसके लिए हमारी मेंटल हेल्थ का बेहतर होना बहुत आवश्यक है। हमारी लाइफस्टाइल और काम के प्रेशर की वजह से हमारी मेंटल हेल्थ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अपनी मानसिक सेहत का ख्याल रखने के लिए हम कुछ टिप्स को वर्क प्लेस पर फॉलो कर सकते हैं। जानें कैसे वर्क प्लेस पर रखें अपनी मेंटल हेल्थ का ख्याल।
By Swati SharmaEdited By: Swati SharmaUpdated: Mon, 27 Nov 2023 04:46 PM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Mental Health: हमारे दिन का बहुत बड़ा भाग हमारे ऑफिस में बीतता है, तो जाहिर है कि वहां के माहौल और तौर-तरीकों से हमारी मेंटल हेल्थ पर प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा, वर्क प्रेशर भी काफी बढ़ चुका है, जो हमारी मेंटल हेल्थ को प्रभावित करता है। इसलिए जरूरी है कि वर्क प्लेस पर भी हम अपनी मेंटल हेल्थ को प्राथमिकता दें। मेंटल हेल्थ दुरुस्त न होने की वजह से प्रोडक्टिविटी कम हो सकती है और काम पर बुरा असर पड़ता है। हालांकि, कुछ बातों को ध्यान में रखकर हम अपनी मेंटल हेल्थ को बेहतर रख सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे वर्क प्लेस पर रख सकते हैं, अपनी मेंटल हेल्थ का ख्याल।
अपनी सेहत का ध्यान रखें
आपकी फिजिकल हेल्थ का ख्याल रखने के लिए जरूरी है कि हम अपनी शारीरिक सेहत का ख्याल रखें। बीमारियां होने की वजह से, हमारे मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है। बीमारी हमारे स्ट्रेस लेवल को बढ़ाती है।इसलिए अपनी फिजिकल हेल्थ की देखभाल करें और अपनी हेल्थ का ख्याल रखें। एक्सरसाइज करें और हेल्दी डाइट खाएं।
यह भी पढ़ें: Virtual Meetings कर सकते हैं आपके दिल और दिमाग को परेशान, इन तरीकों से करें इससे बचाव
किसी भरोसेमंद साथी से बात करें
अगर ऑफिस में वर्क लोड ज्यादा है या किसी अन्य कारण से आप परेशान हैं, तो अकेले सभी परेशानियों से जूझने के बदले अपने किसी भरोसेमंद साथी से बात करें। हो सकता है, कि वह आपको परेशानी से बाहर निकलने में मदद कर दे और अगर ऐसा न भी हो पाए, तो भी अपने मन की बात कहने के बाद आपको हल्का महसूस होगा।स्मोकिंग और ड्रिंकिंग न करें
स्मोक करना और शराब पीना, दोनों ही आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह होते हैं। इनका असर आपकी मेंटल हेल्थ पर भी होता है। इसलिए, स्मोकिंग और ड्रिंकिंग न करें। इनसे हो सकता है कि आपको थोड़े समय के लिए बेहतर महसूस हो सकता है, लेकिन आगे चलकर इससे समस्या बढ़ेगी। इसलिए इनसे दूर रहें।