Move to Jagran APP

Air Pollution से बचने के लिए रोज करें ये 5 योगासन, नहीं होगी फेफड़ों से जुड़ी कोई भी परेशानी!

हवा में मौजूद प्रदूषक फेफड़ों को कमजोर बनाते हैं और सांस लेने की क्षमता भी घटने लगती है। ऐसे में फेफड़ों को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है। फेफड़ों को मजबूत बनाने और हेल्दी रखने के लिए योग (Yoga Poses for Healthy Lungs) करना कारगर साबित हो सकता है। आइए जानें फेफड़ों को दुरुस्त रखने और वायु प्रदूषण से बचने के लिए कुछ योगासनों के बारे में।

By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Thu, 17 Oct 2024 09:50 AM (IST)
Hero Image
फेफड़ों को मजबूत बनाएंगे ये योगासन (Picture Courtesy: Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Yoga Poses For Lungsवायु प्रदूषण (Air Pollution) एक बढ़ती समस्या है, जो हमारे स्वास्थ्य, खासकर हमारे फेफड़ों को गंभीर रूप से प्रभावित करती है। सर्दी का मौसम करीब आने के साथ-साथ हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगती है। पराली और पटाखों से निकलने वाला धुंआ, दिल्ली-एनसीआर की हवा का AQI काफी बढ़ा देता है, जिसके कारण सांस लेना दूभर हो जाता है। इसके अलावा, आंखों में जलन, खले में खराश और खांसी जैसी कई परेशानियां भी होती हैं। हालांकि, इसका सबसे ज्यादा असर हमारे फेफड़ों पर ही होता है।

इसलिए जरूरी है कि हम अपने फेफड़ों का ख्याल रखें, ताकि हवा में मौजूद प्रदूषण के कारण हमारे फेफड़ों को कम से कम नुकसान पहुंचे। यहां हम फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए कुछ योगासन (Yoga Poses for Healthy Lungs) बताने वाले हैं। इन योगासनों की मदद से फेफड़े मजबूत बनते हैं और सांस लेने की क्षमता बढ़ती है। आइए जानें इन 5 योगासनों के बारे में।

अनुलोम-विलोम प्राणायाम

यह भी पढ़ें: 5 संकेत जो बताते हैं कि बुढ़े हो रहे हैं आपके फेफड़े, अनदेखी करने की भूल पड़ सकती है भारी

भस्त्रिका प्राणायाम

  • कैसे करें- इस प्राणायाम में तेजी से और गहरी सांस लेना और छोड़ना शामिल है।
  • फायदे- यह प्राणायाम फेफड़ों को ऑक्सीजन से भरता है, ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और शरीर को डिटॉक्स करता है।

कपालभाति प्राणायाम

  • कैसे करें- इस प्राणायाम में पेट को अंदर की ओर खींचते हुए तेजी से सांस छोड़ना शामिल है।
  • फायदे- यह प्राणायाम फेफड़ों को मजबूत बनाता है, पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है और तनाव कम करता है।

भुजंगासन (कोबरा पोज)

  • कैसे करें- पेट के बल लेटकर, हाथों को कंधों के नीचे रखकर शरीर को ऊपर उठाएं।
  • फायदे- यह आसन फेफड़ों को खोलता है, रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाता है और पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है।

त्रिकोणासन (त्रिकोण पोज)

  • कैसे करें- पैरों को चौड़ा करके खड़े हो जाएं और एक पैर को बाहर की ओर मोड़ें। हाथों को ऊपर उठाएं और एक हाथ को जमीन पर रखें।
  • फायदे- यह आसन फेफड़ों को खोलता है, शरीर को लचीला बनाता है और तनाव कम करता है।

योग करने से साथ-साथ इन बातों का भी रखें ध्यान

  • मास्क पहनें- घर से बाहर निकलने से पहले हमेशा मास्क पहनें। खासकर ज्यादा प्रदूषित क्षेत्रों में।
  • घर के अंदर हवा को शुद्ध करें- एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें। घर की खिड़की-दरवाजों पर पर्दे लगाएं और उन्हें नियमित रूप से साफ करें।
  • पौधे लगाएं- पौधे हवा को शुद्ध करते हैं। इसलिए अपने घर के भीतर भी इंडोर प्लांट्स लगा सकते हैं।
  • हेल्दी डाइट लें- विटामिन और मिनरल से भरपूर डाइट लें।
  • पर्याप्त नींद लें- नींद शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है।

यह भी पढ़ें: सेहतमंद रहने के लिए जरूरी है Lungs को हेल्दी रखना, इन 6 सुपरफूड्स से करें इन्हें डिटॉक्स

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।