Move to Jagran APP

याददाश्त को चट्टान की तरह मजबूत बनाएंगे 5 Foods, डेली डाइट में शामिल करने पर जीनियस बन जाएंगे आप!

क्या आप भी भूलने की बीमारी से परेशान हैं या फिर ऐसा लगने लगा है कि याददाश्त धीरे-धीरे कमजोर हो रही है? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको ऐसे 5 फूड्स (Brain Boosting Foods) के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनी डेली डाइट में शामिल करके आप याददाश्त को तेज कर सकते हैं। आइए जानें 5 Foods For Sharp Memory...

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 12 Nov 2024 07:45 PM (IST)
Hero Image
ब्रेन पावर को बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें 5 Foods (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी रोजमर्रा की कई बातें भूलने लगे हैं? क्या आपकी याददाश्त पहले जैसी तेज नहीं रही है? अगर इन सवालों के जवाब अगर हां, में हैं तो आप अकेले नहीं हैं। दरअसल, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारी मेंटल हेल्थ और याददाश्त बुरी तरह प्रभावित हो रही है। खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खान-पान के कारण कई लोग कम उम्र में ही याददाश्त कमजोर होने की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन चिंता न करें, क्योंकि कुछ खास फूड्स (Brain Boosting Foods) में पाए जाने वाले पोषक तत्व जैसे ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, हमारे दिमाग को हेल्दी रखने और याददाश्त को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। आइए जानते हैं उन 5 फूड्स (Memory Boosting Foods) के बारे में जो न सिर्फ आपके स्वाद को लुभाएंगे बल्कि आपके दिमाग को भी तेज बनाने का काम करेंगे।

अखरोट

अखरोट को ब्रेन फूड कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड्स ब्रेन सेल्स को हेल्दी रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसके अलावा, अखरोट में पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन ई दिमाग को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं, जो उम्र बढ़ने के साथ-साथ अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी बीमारियों का कारण बन सकता है। यही वजह है कि डेली डाइट में अखरोट को शामिल करने से दिमाग तेज होता है, फोकस करने की क्षमता बढ़ती है और याददाश्त मजबूत होती है।

सैल्मन फिश

याददाश्त को मजबूत करना चाहते हैं, तो आप अपनी डाइट में सैल्मन फिश को भी जगह दे सकते हैं। बता दें, यह मछली ओमेगा-3 फैटी एसिड्स का खजाना है, जो हमारे दिमाग के लिए बेहद फायदेमंद हैं। ये एसिड न सिर्फ न्यूरॉन्स को बेहतर ढंग से काम करने में मदद करते हैं बल्कि स्ट्रेस और थकान को दूर करने में भी मददगार होते हैं। इसके अलावा, ये ब्रेन फंक्शन को हेल्दी रखते हुए अल्जाइमर जैसी बीमारियों से बचाने में बड़ा रोल प्ले करते हैं। आप सैल्मन फिश से टेस्टी सूप तैयार कर सकते हैं या फिर ग्रिल और बेक करके भी इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सर्दियों में रोजाना खाएं 5 Superfoods, शरीर में भर जाएगी घोड़े जैसी ताकत

ब्लूबेरीज

दिमाग को तेज करने के लिए आप अपनी डाइट में ब्लूबेरीज को भी जरूर शामिल करें। इसमें पाए जाने वाले पावरफुल फ्लेवोनॉयड्स और एंटीऑक्सिडेंट्स ब्रेन सेल्स को कई तरह के नुकसान से बचाते हैं और ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इनका नियमित सेवन न सिर्फ आपकी याददाश्त को बढ़ा सकता है बल्कि यह फोकस करनी की क्षमता, फैसले लेने की समझ और सीखने की स्पीड को भी बूस्ट करता है। ब्लूबेरीज को दिमाग की उम्र बढ़ाने से साथ-साथ अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसी बीमारियों से बचाने में भी फायदेमंद माना जाता है।

बादाम

बादाम को दिमाग के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इनमें मौजूद विटामिन ई, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स दिमागी कोशिकाओं को कई तरह के नुकसान से बचाते हैं। बादाम में पाए जाने वाले पोषक तत्व याददाश्त को मजबूत बनाते हैं। कई शोध से भी इस बात की जानकारी मिलती है कि रोजाना बादाम खाने से दिमाग तेज और याददाश्त बेहतर होती है।

पालक

पालक एक ऐसा सुपरफूड है जो न सिर्फ शरीर, बल्कि दिमाग के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें मौजूद फोलेट, आयरन और विटामिन K जैसे पोषक तत्व ब्रेन हेल्थ के लिए बेहद जरूरी होते हैं। ये पोषक तत्व मस्तिष्क के न्यूरॉन्स को मजबूत बनाकर दिमाग की कार्यक्षमता को बढ़ाते हैं, याददाश्त को तेज करते हैं, और एकाग्रता को बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा, पालक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ब्रेन के सेल्स को नुकसान से बचाते हैं और इसकी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को भी धीमा करते हैं। नियमित रूप से पालक का सेवन करने से आप दिमाग को हेल्दी और तेज बनाए रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- दिमाग को जवान रखने में सहायक हैं मेडिटेरेनियन डाइट, जानें इसके अनग‍िनत फायदे

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram