Diabetes की बीमारी में वरदान से कम नहीं ये 5 फूड्स, रोजाना खाने से ब्लड शुगर लेवल हो जाएगा कंट्रोल
डायबिटीज रोगियों को लिए खान-पान का विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। अगर आप भी इससे पीड़ित हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको कुछ ऐसे फूड्स (Superfoods For Diabetes) के बारे में बताएंगे जिन्हें खाने से ब्लड शुगर लेवल को तेजी से कंट्रोल किया जा सकता है। आइए बिना देर किए जानते हैं ऐसे 5 फूड्स (Diabetes-Friendly Foods) के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Superfoods For Diabetes: आजकल डायबिटीज एक आम बीमारी बन गई है। खराब खान-पान, कम फिजिकल एक्टिविटी और स्ट्रेसफुल लाइफस्टाइल इसके मुख्य कारण हैं। अगर आपके परिवार में किसी को डायबिटीज है या फिर आप खुद इस बीमारी से जूझ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद है। दरअसल, यहां हम ऐसे 5 फूड्स (Best Foods For Diabetics) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें डाइट में शामिल करने से ब्लड शुगर के स्तर को काबू में किया जा सकता है और साथ ही शरीर में भी कई जरूरी पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकता है।
करेला
क्या आप जानते हैं कि कड़वा होने के बावजूद करेला आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है? जी हां, करेले में मौजूद कुछ तत्वों के कारण, यह शरीर में इंसुलिन की तरह काम करता है। इंसुलिन एक हार्मोन है जो ब्लड में शुगर लेवल को कंट्रोल करने का काम करता है। ऐसे में, डायबिटीज के रोगियों के लिए यह काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा इसमें विटामिन सी जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं जो शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं।नीम
आयुर्वेद में नीम को सदियों से कई बीमारियों के लिए एक अचूक औषधि माना गया है। कई शोध भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि नीम डायबिटीज के मरीजों के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकता है। इसका जूस पीने से आपको ब्लड शुगर को कम करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा यह शरीर की इंसुलिन के प्रति संवेदनशीलता को भी बढ़ाता है, जो डायबिटीज में काफी जरूरी है।यह भी पढ़ें- एक महीने तक चीनी नहीं खाएंगे आप, तो हैरान कर देंगे शरीर में होने वाले 5 बदलाव