Move to Jagran APP

आपकी Mental Health बर्बाद कर सकता है वर्कप्लेस बर्न आउट, दूर करने के लिए अपनाएं 5 तरीके

हमारी सेहत पर सिर्फ हमारी हमारी डाइट और एक्सरसाइज ही नहीं हमारे वर्कप्लेस का भी असर पड़ता है। हमारे ऑफिस का माहौल काफी हद तक Mental Health को प्रभावित करता है। काम की जगह पर बर्नआउट महसूस होना काफी आम है। हालांकि इसे नजरअंदाज करना हानिकारक हो सकता है। ऐसे में इसे हैंडिल करने के लिए कुछ उपाय अपना सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Sat, 03 Aug 2024 11:27 PM (IST)
Hero Image
वर्कप्लेस बर्नआउट को करें हैंडिल (Picture Credit- Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वर्कप्लेस एक ऐसी जगह है, जहां बर्नआउट महसूस करना बहुत ही सामान्य बात है। काम का प्रेशर, परफॉर्मेंस का दबाव, टारगेट पूरा करना, सैलरी कम पड़ना, अप्रेजल न मिलना, अच्छे दोस्त न मिलना, तनावपूर्ण माहौल रहना, आपस में अनावश्यक जलन और कुंठित रहना, दूसरे की प्रगति बर्दाश्त न होना, इनसिक्योरिटी और ऐसे ही तमाम कई कारण ऐसे होते हैं, जिससे वर्कप्लेस बर्नआउट बढ़ता है। ऐसे में वर्कप्लेस बर्नआउट दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके-

यह भी पढ़ें-  फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद है Climbing, कुछ जरूरी तैयारियों के साथ बना सकते हैं इसे यादगार

न कहना सीखें

काम का ज्यादा दबाव बर्नआउट के साथ आपकी सेहत खराब कर सकता है। इसलिए हर बार हर काम को पूरा करने की हां कहने की जगह न बोलना सीखें। सम्मान के साथ सख्त टोन में न करें।

सेल्फ केयर

हर समय काम के प्रति समर्पित रहते हुए खुद को नजरअंदाज करना अपने साथ अपने काम के प्रति भी एक धोखा है। इसलिए सेल्फ केयर को प्राथमिकता दें, जिससे हमेशा सही तरीके से आप काम कर सकें।

रूटीन बनाएं

आपको ऐसा महसूस होता है कि आप हर समय खोए-खोए से रहते हैं, तो अपनी एक फिक्स रूटीन बनाएं, जिसमें अपनी फेवरेट हॉबी और म्यूजिक सुने जैसी चीजें भी शामिल करें।

नेगेटिव एनर्जी से बचें

किसी की चुगली और अनावश्यक राय देने से बचें। जहां लोग ये सब करते हों, वहां से दूर हट जाएं और अपनी एनर्जी बचाएं।

प्राथमिकता तय करें

काम के दबाव में जिन जरूरी बातों को आप इग्नोर करते हैं, उन्हें प्राथमिकता दें। जैसे परिवार, पार्टनर, बच्चे, एक अच्छा समय।

यह भी पढ़ें-  सिर्फ अच्छी डाइट और एक्सरसाइज से नहीं चलेगा काम! तनाव और चिंता को दूर भगाने के लिए अपनाएं 3 असरदार तरीके