Immunity Booster Drink: रोजाना पिएं हल्दी-अदरक का एक शॉट, सर्दियां क्या किसी भी मौसम में नहीं पड़ेंगे बीमार
Immunity Booster Drink सर्दियां आई नहीं कि शुरू हो जाती है सर्दी-जुकाम के साथ खांसी और गले में खराश की समस्या। कुछ लोग तो पूरी सर्दियों भर इनसे परेशान रहते हैं। उन लोगों पर ये समस्याएं सबसे ज्यादा और जल्द अटैक करती हैं जिनकी इम्युनिटी कमजोर रहती है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं बेहद असरदार इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक। जानें इसे बनाने का तरीका।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Thu, 14 Dec 2023 02:58 PM (IST)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Immunity Booster Drink: सर्दियों में लगातार खांसने- छींकने से आपको ही प्रॉब्लम नहीं होती, बल्कि आपके आसपास भी लोग परेशान रहते हैं। सर्दी-जुकाम की समस्या सबसे ज्यादा कमजोर इम्युनिटी वालों पर अटैक करती है और सिर्फ यही नहीं इम्युनिटी कमजोर होने से आप और भी कई गंभीर समस्याओं का आसानी से शिकार हो सकते हैं, इसलिए तो एक्सपर्ट बीमारियों से बचे रहने के लिए इम्युनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाए रखने की सलाह देते हैं, तो अगर आप हर एक मौसम में हेल्दी बने रहना चाहते हैं, तो इसके लिए ज्यादा नहीं बस एक शॉट यहां बताई जा इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक का लें और फिर देखें इसका असर।
शेफ मेघना ने अपने सोशल मीडिया पर इस इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक की रेसिपी शेयर की है। अदरक-हल्दी से बनने वाली ये ड्रिंक मौसमी संक्रमण से लड़ने में बेहद असरदार है। आइए जानते हैं इसे बनाने और पीने का तरीका।
ऐसे बनाएं हल्दी-अदरक का शॉट
- एक संतरे लें और इसका छिलका उतार लें। एक कप पानी से साथ इन छिलकों को लगभग 10 मिनट के लिए उबाल लें।- लगभग 200 ग्राम ताजी हल्दी और 100 ग्राम अदरक को छीलकर बारीक काट लें।- मिक्स जार में अदरक, हल्दी, संतरे का गूदा और दो चम्मच नींबू का रस और कुछ काली मिर्च डालें।
- सारी चीज़ों को पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।- इसके बाद इसे छान लें।
- इसके बाद इसमें वो ऑरेंज के छिलकों को उबालकर जो पानी बनाया था वो मिलाएं।- एन्जॉय करें ये शॉट