Move to Jagran APP

Immunity Booster Soup: मानसून में रहना चाहते हैं फिट तो डाइट में शामिल करें मूंग दाल का सूप, जानें इसके फायदे

Immunity Booster Soup बरसात के मौसम में अक्सर इम्युनिटी कमजोर होने की वजह से कई लोग बीमारियों और संक्रमणों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में बेहद जरूरी है कि मौसम में खुद को फिट और हेल्दी बनाए रखने के लिए आप सही खानपान का चुनाव करें। मूंग दाल का सूप इम्युनिटी बढ़ाने में बेहद मददगार है। आइए जानते हैं इसके कुछ फायदे-

By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Wed, 16 Aug 2023 01:00 PM (IST)
Hero Image
मानसून में सेहतमंद बनाएगा मूंग दाल का सूप
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Immunity Booster Soup: मानसून का मौसम सिर्फ बारिश की बूंदों और छतरियों के लिए ही नहींं, बल्कि कई सारे संक्रमणों और बीमारियों के लिए भी जाना जाता है। इस मौसम के आते ही हमारी जीवनशैली मे कई तरह के बदलाव होने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि मौसम में होने वाले इन बदलावों को अपनाने के लिए हमारा शरीर तैयार हो। मानसून में हमारी इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिसकी वजह से हम आसानी से संक्रमणों की चपेट में आ जाते हैं।

इस मौसम में खुद को सेहतमंद रखने के लिए जरूरी है कि आपकी इम्युनिटी मजबूत हो। अपनी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए लोग कई चीजें अपनाते हैं। मूंग दाल का सूप इन्हीं में से एक है, जिसे बरसात में पीने से सेहत को गजब के फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं इस सूप में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों के कुछ हैरान करने वाले फायदों के बारे में-

मूंग दाल

मूंग दाल में एंटीऑक्सिडेंट्स की अच्छी मात्रा पाई जाती हैं, जो शरीर में हानिकारक फ्री रेडिकल्स को बेअसर करने,ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने और इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में मदद करते हैं।

अदरक

अदरक में जिंजरोल्स, पैराडोल्स, सेस्क्यूटरपेन्स, शोगाओल्स और जिंजरोन की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इन सभी में शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो इम्युनिटी बढ़ाने के साथ ही मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द भी दूर करते हैं।

काली मिर्च

सूप में इस्तेमाल होने वाली काली मिर्च इसकी सबसे अहम सामग्री है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इम्यून सिस्टम रेगुलेट करने के साथ ही पाचन को बेहतर बनाता है और वजन कम करने में भी मदद करता है।

लौंग

लौंग में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया से लड़ने और संक्रमण को रोकने में मदद कर सकते हैं। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं, जो सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं और पूरे स्वास्थ्य बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा इसमें पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इम्युनिटी बढ़ानें में कारगर है।

हल्दी

हल्दी में मौदूग करक्यूमिन कुछ इम्युन सेल्स, जैसे टी सेल्स, बी सेल्स और मैक्रोफेज की गतिविधि को बढ़ाता है। ये कोशिकाएं रोगजनकों की पहचान करने और उनसे लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram