Types of Chest Pain: एक नहीं 8 तरह के होते हैं सीने के दर्द, भारी पड़ सकती है इनकी अनदेखी
कई लोग अक्सर सीने में होने वाले दर्द की वजह से परेशान रहते हैं। सीने के दर्द को लोग अक्सर हार्ट अटैक से जोड़कर देखते हैं। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि सीने का दर्द 8 तरह के होते हैं। चलिए जानते हैं-
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Tue, 06 Jun 2023 09:42 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Types of Chest Pain: इन दिनों लोग कई समस्याओं की वजह से अक्सर परेशान रहते हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि स्वस्थ खानपान और अच्छी जीवनशैली के साथ ही आप अपने अंदर हो रहे बदलावों का भी ध्यान रखें। कई समस्याएं ऐसी होती हैं, जिनके लक्षण हमारे शरीर में नजर आने लगते हैं। सीने में दर्द इन्हीं लक्षणों में से एक है। सीने में दर्द हार्ट अटैक का मुख्य लक्षण होता है, जिससे लोग अक्सर घबरा जाते हैं।
सीने में दर्द एक गंभीर समस्या हो सकती है, जिसकी अगर समय रहते पहचान कर ली जाए, तो इससे बचा जा सकता है। ऐसे में सीने में दर्द के खतरनाक प्रकारों और इसके लक्षणों की पहचान करना बेहद जरूरी है। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, पटपड़गंज के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी और कार्डिएक साइंसेज के निदेशक डॉ. परनीश अरोड़ा से बात की।
इन हिस्सों में महसूस होता है सीने का दर्द
सीने के दर्द के खतरनाक लक्षणों के बारे में बताते हुए डॉ.परनीश कहते हैं कि सीने का दर्द आमतौर पर वाइड एरिया में हो सकता है। यह दर्द सीने के दाएं या बाएं तरफ नहो सकता है। जबड़े में जा सकता है, बाजुओं में जा सकता है या फिर बैक में महसूस हो सकता है। सीने का दर्द इन सभी हिस्सों में एक साथ या फिर अलग-अलग भी महसूस हो सकता है। अगर यह दर्द आपको चलने में महसूस होता है और रुकने पर बंद हो जाता है, तो यह एनजाइना हो सकता है।हार्ट अटैक का संकेत हैं ये लक्षण
लेकिन अगर यही दर्द आपको बैठे महसूस हो और यह 15 मिनट से ज्यादा समय तक रहे, तो यह सीने का दर्द हो सकता है। वहीं, अगर इन लक्षणों के साथ बहुत पसीना आए, घबराहट हो, बेहोशी महसूस होने लगे या बेहद थकान होने लगे, तो यह काफी हद तक संभावना है कि यह हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा आप निम्न लक्षणों से भी हार्ट अटैक की पहचान कर सकते हैं-
- चलने पर सांस फूलना
- थकान महसूस होना
- दिल की धकड़न सामान्य ज्यादा होना
- बेहोशी छाना
एनजाइना (Angia)
सीने में होने वाला यह दर्द विशेष रूप से कोरोनरी आर्टरी डिजीज की वजह से होता है। इस तरह के दर्द में आपको सीने में दबाव का अहसास होता है।