Ultra Processed Foods: क्या होते हैं अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स, जिससे आपके गले पड़ सकती हैं 32 तरह की बीमारियां!
दिन में लगने वाली हल्की-फुल्की भूख को दूर करने के लिए आप क्या करते हैं? अगर आपका जवाब है कि बिस्किट नमकीन चिप्स या बर्गर वगैरह खा लेते हैं तो बता दें कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप इन्हें खाने से पहले 10 बार सोचेंगे। एक स्टडी में सामने आया है कि इस प्रकार के खानपान से 32 तरह की बीमारियां आपको अपना शिकार बना सकती हैं।
एजेंसी, लंदन। Ultra Processed Foods: आजकल के खराब लाइफस्टाइल ने सेहत से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों को पैदा किया है। बिजी शेड्यूल में लोग अक्सर बिस्किट-नमकीन, चिप्स और पिज्जा-बर्गर खाकर पेट भरने की सोचते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको इन अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स के हैरान कर देने वाले जोखिम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद शायद आप भी इन्हें खाने से पहले 10 बार सोचेंगे।
दरअसल, एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि इन अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स के सेवन से एक-दो नहीं, बल्कि 32 तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स झेलनी पड़ सकती हैं। इनमें दिल से जुड़ी बीमारी और टाइप-2 डायबिटीज से लेकर कैंसर भी शामिल है। आइए जानते हैं कि क्या होते हैं प्रोसेस्ड फूड्स और कहती है इससे जुड़ी स्टडी।
क्या होते हैं अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स?
अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड्स में वे चीजें शामिल की जाती हैं, जिन्हें कई प्रक्रियाओं से गुजार कर तैयार किया जाता है। इन्हें कॉस्मेटिक फूड्स भी कहा जाता है। सीधे शब्दों में समझें, तो इनका मेकिंग प्रोसेस ऐसा होता है, जिससे इनमें शामिल नेचुरल तत्व आर्टिफिशियल तत्वों में बदल जाते हैं। ऐसे में इनके सेवन से प्रोटीन की तुलना में सिर्फ कैलोरी और शुगर ही मिलती हैं।
यह भी पढ़ें- ब्लड शुगर बढ़ने पर शरीर में पैदा होने लगती हैं ये 5 दिक्कतें, आप भी कर रहे हैं इनकी अनदेखी, तो हो जाइए सावधान