Vitamin H: जानें क्या है विटामिन एच? इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Vitamin H विटामिन एच वास्तव में विटामिन बी परिसर का हिस्सा है। यह विटामिन बालों और त्वचा के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबसे फायदेमंद है। लेकिन इसे लेने से पहले और लेते वक्त कुछ बातों का भी ध्यान रखना है जिसके बारे में जान लेना है जरूरी।
By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Wed, 10 May 2023 07:28 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Vitamin H: विटामिन एच, जिसे बायोटिन के रूप में भी जाना जाता है, एक पानी में घुलनशील विटामिन है, जो फैट, कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन के चयापचय में मदद करता है। यह बालों और स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए सबसे फायदेमंद विटामिन है। वैसे इसे कभी-कभी डायबिटीज पेशेंट्स में ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
सही मात्रा में इसकी खुराक लेने पर विटामिन एच आमतौर पर सुरक्षित होता है, लेकिन ज्यादा खुराक से त्वचा पर लाल चकत्ते, मुंहासे और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल गड़बड़ी जैसे दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं और पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे लोगों को बायोटिन सप्लीमेंट लेने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श लेना चाहिए।
तो आइए जानते हैं विटामिन H के उपयोग, दुष्प्रभाव और सावधानियों के बारे में विस्तार से...
विटामिन H के उपयोग
1. हेल्दी स्किन, बालों और नाखूनों के विकास और रखरखाव के लिए विटामिन H जरूरी होता है।2. विटामिन H भोजन को ऊर्जा में बदलने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल वजन घटाने में भी किया जाता है।
3. गर्भावस्था के दौरान विटामिन H की पर्याप्त मात्रा भ्रूण के विकास के लिए जरूरी है।