रोजाना चलेंगे 10 हजार कदम तो कम हो सकता है दिल की बीमारियों का खतरा!
वॉक करना हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। हाल ही में आई एक स्टडी में Walking Health Benefits के बारे में पता चला है कि यह हार्ट डिजीज का खतरा कम कर सकता है। इतना ही नहीं रोज वॉक करने से और भी कई फायदे मिल सकते हैं। जानें Number of Steps for Good Health और इसके अन्य फायदे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Walking Health Benefits: हाल ही में एक स्टडी सामने आई है, जिसमें पता चला है कि वॉक करने से दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा कम किया जा सकता है। इसके साथ ही, इस स्टडी में यह भी पाया गया कि वॉक करने से सेडेंटरी लाइफस्टाइल जीने वाले लोगों में भी हार्ट डिजीज का खतरा कम किया जा सकता है।
क्या है यह स्टडी?
इस स्टडी के लिए यूके बायो बैंक से लगभग 72 हजार लोगों के मेडिकल डाटा का विश्लेषण किया गया, जिनकी औसतन आयु 61 साल थी। इस स्टडी में लगभग 58 प्रतिशत प्रतिभागी महिलाएं थीं। इस स्टडी में इन प्रतिभागियों की मेडिकल कंडिशन के साथ-साथ उनकी लाइफस्टाइल को भी ध्यान में लिया गया।
इस स्टडी में Number of Steps for Good Health के बारे में जानने की कोशिश की गई और यह निष्कर्ष निकला कि रोज 9,000 से 10,000 स्टेप्स चलने से दिल की बीमारियां और उसकी वजह से होने वाली मौत का खतरा काफी हद तक कम होता है। यह उन लोगों पर भी लागू होता है, जो अपने दिन का ज्यादगातर समय बैठकर निकालते हैं, यानी सेडेंटरी लाइफस्टाइल जीते हैं।
CVD का रिस्क कम
हालांकि, 4500 से 5,000 स्टेप्स से भी दिल की बीमारियों का खतरा कुछ हद तक कम होता है। इस स्टडी के शोधकर्ताओं ने यह भी कहा कि 10,000 स्टेप्स रोज चलने से दिल की बीमारियों का खतरा 21 प्रतिशत तक और इसके कारण होने वाली मौतों का खतरा 39 प्रतिशत तक कम होता है। वॉक करने के अलावा स्वीमिंग और साइकलिंग भी दिल का ख्याल रखने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: युवाओं में बढ़ रहे हैं स्ट्रोक के मामले, इन बातों का ख्याल रख, कर सकते हैं बचाव
इससे पहले कई स्टडीज में यह बात सामने आई है कि सेडेंटरी लाइफस्टाइल की वजह से कई बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है, जिसमें दिल की बीमारियां सबसे प्रमुख थीं। अब इस स्टडी का सामने आना, कॉर्पोरेट या दिन भर बैठकर काम करने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
रोज वॉक करने से केवल दिल की बीमारियों से बचाव ही नहीं बल्कि, और भी कई फायदे मिल सकते हैं। वॉक करते समय आपके पूरे शरीर की एक्सरसाइज होती है, जिससे कई परेशानियों को दूर करने में मदद मिलती है।