पुरुष आसानी से बढ़ा सकते हैं अपनी Fertility, बस फॉलो करें ये 5 टिप्स
बांझपन की समस्या से अब सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरुष भी जूझ रहे हैं। एक्सपर्ट्स इसके लिए खराब लाइफस्टाइल डाइट स्ट्रेस नींद की कमी जैसी कई चीजों को जिम्मेदार बताते हैं। हालांकि इन चीजों पर ध्यान देकर काफी हद तक फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याएं दूर की जा सकती हैं और हेल्दी लाइफ जी सकते हैं। पुरुष प्रजनन स्वास्थ्य सुधारने के लिए करें ये जरूरी काम।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। महिलाओं से लेकर पुरुष तक इन दिनों फर्टिलिटी की समस्या से जूझ रहे हैं। कई सारी स्टडीज ने भी इस बात का माना है। लैंसेट की एक स्टडी में बताया गया है कि आज दुनियाभर में कई सारे लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि महिला प्रजनन स्वास्थ्य को लेकर जहां खुलकर बात की जाती है, वहीं पुरुष बांझपन यानी मेल इनफर्टिलिटी जैसे विषयों पर लोग कम ही बात करते हैं। पुरुष बांझपन में कई तरह की समस्याएं शामिल होती हैं जैसे स्पर्म काउंट का कम होना, स्पर्म की गतिशीलता खराब होना, असामान्य मोर्फोलॉजी, शुक्राणुओं की कमी, हॉर्मोनल असंतुलन, अनुवांशिक दिक्कतें, ब्लॉकेज जैसी समस्याएं।
अनहेल्दी लाइफस्टाइल, ईटिंग हैबिट्स, स्लीप पैटर्न, बहुत ज्यादा स्ट्रेस जैसे कई कारणों से फर्टिलिटी प्रभावित होती है। इसके अलावा कई तरह की बीमारियां भी पेरेंट्स बनने के सपना पूरा करने से रोकती हैं। इसे लेकर हमने नोवा आईवीएफ फर्टिलिटी, गुड़गांव की फर्टिलिटी एक्सपर्ट, डॉ. रश्मि अग्रवाल से बात की, जिन्होंने कई जरूरी बातें बताई। साथ ही कुछ सुझाव भी दिए, जिन्हें फॉलो कर पुरुष प्रजनन स्वास्थ्य को बेहतर सकते हैं।
फोन से दूरी
हाल के एक अध्ययन में पाया गया कि पैंट की पॉकेट में रखे मोबाइल के वाई-फाई सिग्नल से भी स्पर्म की गतिशीलता और क्वॉलिटी पर प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन की नीली रोशनी शरीर के स्वाभाविक रूप से मेलाटोनिन बनाने की क्षमता में बाधा पहुंचाती है। मेलाटोनिन, स्पर्म को ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस से बचाता है, जो स्पर्म प्रोडक्शन कम होने की एक बड़ी वजह है। ऐसे में मोबाइल को पैंट की पॉकेट में रखना अवॉयड करें।साफ-सफाई का रखें ख्याल
बीमारियों और इन्फेक्शन से बचाव के लिए साफ-सफाई पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए, जैसे बाथरूम का इस्तेमाल करने के बाद अपने हाथों को धोना, गुप्तांगों के आस-पास सफाई रखना और ब्रीदेबल फैब्रिक के अंडरगार्मेंट्स और बॉटम्स पहनना।
बैलेंस डाइट
जंक और प्रोसेस्ड फूड सेहत के लिए बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं होते। मोटापा, डायबिटीज, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों के साथ ये प्रजनन स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचाते हैं। अंडे, बेरीज, अखरोट और ज्यादा से ज्यादा फल व सब्जियां को अपनी डाइट में शामिल करें। इनमें प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे न्यूट्रिशन मौजूद होते हैं, जो बॉडी को फिट रखने के साथ ही प्रजनन क्षमता को भी बढ़ाते हैं।ये भी पढ़ेंः- पुरुषों में तेजी से गायब हो रहे 'Y Chromosomes', ताजा स्टडी ने वैज्ञानिकों को चौंकाया