Weight Loss की कोशिश में लगे लोगों के लिए खुशखबरी! भारत में जल्द लॉन्च होगी वजन घटाने वाली दवा
इन दिनों मोटापा एक गंभीर समस्या बन चुका है और दुनियाभर में कई लोग इससे प्रभावित है। यह कई स्वास्थ्य समस्याओं की वजह भी बन सकता है जिसकी वजह से कई लोग अपने वजन को कंट्रोल करने की कोशिश में लगे रहते हैं। हालांकि कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी वजन कम नहीं होता है। ऐसे में जल्द ही भारतीय बाजार में Weight Loss ड्रग लॉन्च होने वाला है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मोटापा (Obesity) एक गंभीर समस्या है, जिससे दुनियाभर में कई लोग प्रभावित है। इन दिनों कई लोग इनएक्टिव लाइफस्टाइल को फॉलो कर रहे हैं, जिसकी वजह से वजन का बढ़ना एक आम समस्या बन गई है। मोटापा कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की वजह बन सकता है और इस बारे में खुद वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन यानी WHO भी चेतावनी जारी कर चुका है। ऐसे में खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए कई लोग वेट कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। हालांकि, कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी वजन ठस का मस नहीं होता, जिसकी वजह से सारी मेहनत पानी में चली जाती है। ऐसे में अब वेट लॉस (Weight Loss) की कोशिश में लगे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में चर्चित ओजेम्पिक, जेपबाउंड जैसी वजन घटाने वाली दवाएं अब जल्द ही भारतीय बाजारों में दस्तक देने वाली है। इस सिलसिले में भारतीय ड्रग रेगुलेटर सेंट्रल ड्रग स्टेंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने फार्मास्यूटिकल कंपनी 'ऐली लिली' के टिरजेपेटाइड (Tirzepatide) नामक वेट लॉस ड्रग को हरी झंडी दे दी है। यह एक्टिव इंग्रीडिएंट Eli Lilly की मशहूर दवाओं Mounjaro जो डायबिटीज के लिए है और Zepbound जो वजन घटाने के लिए है, में भी मौजूद होता है। पिछले साल अमेरिका के FDA ने वयस्कों में वजन बढ़ने की समस्या के लिए जेपबाउंड को मंजूरी दी थी।
यह भी पढ़ें- क्या आप भी Weight Loss के लिए पी रहे हैं नींबू पानी, तो जानें वजन कंट्रोल करने के लिए है ये कितना असरदार
भारतीय ड्रग रेगुलेटर की इस मंजूरी के बाद अब जल्द ही इस दवा की मेन्युफैक्चरर एली लिली भारतीय बाजार में अपने इस प्रोडक्ट को लॉन्च करेंगी। हालांकि, अभी इस दवाई के आयात और इसकी मार्केटिंग को डायबिटीज के लिए मंजूरी दी गई है, न कि वजन घटाने के लिए। CDSCO अभी मोटापे से इसके कनेक्शन की समीक्षा कर रहा है। लेकिन क्या टिरजेपेटाइड सच में वजन कम करने में कारगर है, अगर हां, तो यह कैसे काम करता है और इसके क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, इन सभी सवालों का जवाब जानेंगे आज इस आर्टिकल में।
टिरजेपेटाइड क्या है?
टिरजेपेटाइड एली लिली की दवाओं, मौन्जारो और जेपबाउंड का एक्टिव इंग्रीडिएंट है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि टिरजेपेटाइड शरीर में दो जरूरी हार्मोन्स- जीआईपी और जीएलपी-1 की तरह काम करता है।कैसे वजन कम करता है टिरजेपेटाइड?
जब इसे इंजेक्ट किया जाता है, तो यह इन हार्मोन्स के लिए रिसेप्टर्स एक्टिव करता है, जिसके कई प्रभाव होते हैं। यह पैनक्रियाज को ज्यादा इंसुलिन प्रोड्यूस करने के लिए स्टीमूलेट करता है और ब्रेन को पेट भरा हुआ महसूस करने का संकेत भी देता है। इस तरह यह दवाई न सिर्फ ब्लड में शुगर के लेवल को कम करती है, बल्कि भूख भी कम करती है, जिससे मोटापे से पीड़ित लोग ज्यादा खाने से बचे रहते हैं।
वहीं, कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि टिरजेपेटाइड और भी ज्यादा प्रभावी इसलिए है, क्योंकि यह जीआईपी की नकल करता है, जो भूख को कम करने के साथ-साथ शरीर में शुगर और फैट को तोड़ने के तरीके में सुधार कर सकता है, जिससे वेट लॉस की प्रक्रिया में मदद मिलती है।